ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को चौथे टेस्ट से एक दिन पहले बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर टीम में मार्कस हैरिस को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।