भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में शुरू हो चुका है। सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम कई बड़े बदलाव के साथ और अपने स्टार खिलाड़ियों के बगैर उतरी। चोट से जूझ रही टीम इंडिया की गेंदबाजी का भार पूरी तरह से युवा गेंदबाजों के हाथ में है, लेकिन टीम इंडिया की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ग्रोइन की चोट के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।