Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Asia Cup: Shoaib Akhtar said, Team India can come to Pakistan if Indian govt. wants, BCCI can't do anything
{"_id":"641ab9afbae2389ab10b414a","slug":"asia-cup-shoaib-akhtar-said-team-india-can-come-to-pakistan-if-indian-govt-wants-bcci-can-t-do-anything-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Asia Cup: शोएब अख्तर बोले- अगर मोदी सरकार चाहे तो पाकिस्तान आ सकती है टीम इंडिया, तब BCCI भी कुछ नहीं कर सकता","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Asia Cup: शोएब अख्तर बोले- अगर मोदी सरकार चाहे तो पाकिस्तान आ सकती है टीम इंडिया, तब BCCI भी कुछ नहीं कर सकता
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 22 Mar 2023 01:47 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
2011 वनडे विश्व कप भी भारत में खेला गया था। तब भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था और खिताब पर कब्जा जमाया था। हालांकि, इससे पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी।
शोएब अख्तर ने एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप पर बयान दिया है
- फोटो : सोशल मीडिया
2023 वनडे विश्व कप के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारत अपने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करने की उम्मीद के साथ टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालांकि, कई अन्य टीमें भी हैं जो खिताब की प्रबल दावेदार हैं। उनमें से एक बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो अख्तर चाहते हैं कि पाकिस्तान 2011 का बदला ले।
वनडे विश्व कप पर क्या बोले शोएब अख्तर
2011 वनडे विश्व कप भी भारत में खेला गया था। तब भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था और खिताब पर कब्जा जमाया था। हालांकि, इससे पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। इस बार अख्तर चाहते हैं कि बाबर मुंबई या अहमदाबाद जहां भी फाइनल हो, वहां भारत को शिकस्त देकर ट्रॉफी उठाएं। अख्तर ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा- मैं भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल चाहता हूं, चाहे वे मुंबई में खेल रहे हों या अहमदाबाद में। उन्होंने कहा- 2011 का बदला लेना है इस बार।
एशिया कप विवाद पर क्या बोले शोएब अख्तर
भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : सोशल मीडिया
अख्तर से एशिया कप विवाद के बारे में भी पूछा गया, जिसमें दो बोर्ड - पीसीबी और बीसीसीआई आमने-सामने हैं। बीसीसीआई एशिया कप के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है, वहीं पीसीबी घर पर पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है। अख्तर को लगता है कि यह मामला उतना ध्यान देने योग्य नहीं है, क्योंकि दोनों देशों की सरकारें ही तय कर सकती हैं कि क्या होगा।
'न BCCI और न ही PCB कुछ कर सकता'
उन्होंने कहा- ये बकवास बातें हैं। न तो बीसीसीआई और न ही पीसीबी इस मामले में कुछ कर सकता है। बीसीसीआई भारत सरकार से पूछे बिना कुछ नहीं कर सकता। हमारा बोर्ड भी हमारी सरकार से सलाह किए बिना कुछ नहीं कर सकता है। जब भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात आती है तो हर कोई अपनी राय देता है। मेरा दोनों पक्षों के सभी पूर्व खिलाड़ियों से अनुरोध है, कृपया अनावश्यक टिप्पणी करने से दूर रहें। उन्होंने आगे कहा- अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हरी झंडी देगी, तो बीसीसीआई कौन होता है जो यह तय करे कि वे पाकिस्तान जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।