लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Asia Cup 2023 Javed Miandad furious over Team India's decision not to go to Pakistan

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले से बौखलाए मियांदाद, बोले- भारत को आईसीसी से बाहर करो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: रोहित राज Updated Mon, 06 Feb 2023 03:21 PM IST
सार

एक तरफ बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है तो दूसरी ओर पीसीबी मेजबानी को लेकर आमादा है। इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने बौखलाहट में भारत के खिलाफ विवादित बयान दिए हैं।

टीम इंडिया और जावेद मियांदाद
टीम इंडिया और जावेद मियांदाद - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान दौरे पर टीम को भेजने से साफ मना कर दिया। इसे लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान छिननी तय है। यह टूर्नामेंट यूएई में आयोजित हो सकता है। एक तरफ बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है तो दूसरी ओर पीसीबी मेजबानी को लेकर आमादा है। इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने बौखलाहट में भारत के खिलाफ विवादित बयान दिए हैं।

मियांदाद ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा भारत को बाहर कर देना चाहिए। दरअसल, बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने पिछले साल के अंत में कहा था कि टीम इंडिया सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर बयान दिया। उसने कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो हमारी टीम वहां नहीं जाएगी।

मियांदाद ने क्या-क्या कहा?
मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मैं तो पहले भी कहता था, नहीं आते तो भाड़ में जाएं। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें हमारी क्रिकेट मिल रही है। ये आईसीसी का काम है। ये चीजें अगर आईसीसी कंट्रोल नहीं कर सकती तो फिर गवर्निंग बॉडी का कोई काम नहीं है। हर देश के लिए आईसीसी का एक नियम होना चाहिए। अगर ऐसी टीमें नहीं आती हैं, चाहे वे कितनी भी मजबूत क्यों न हों, आपको उन्हें हटा देना चाहिए।''

मियांदाद ने बताया मनगढ़ंत कारण
मियांदाद ने भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने के पीछे एक मनगढ़ंत कारण भी बताया। उन्होंने कहा, ''भारतीय टीम यहां इसलिए नहीं आती है कि वो पाकिस्तान में हार जाती है। इससे उन्हें मुसीबत हो जाती है। भारत की जनता भी ऐसी है। हमेशा से उनका ऐसा ही रहा है। जब भी हारते हैं तो उन्हें कोई न कोई समस्या हो जाती है। हमारे समय में भी वह इसी कारण नहीं आते थे। जब भी टीम इंडिया हारती है, भले ही हमसे हारे या किसी और से हारे तो वहां के लोग घरों में आग लगा देते हैं। हमें याद है जब हम खेलते थे तो वहां के खिलाड़ियों के साथ कितनी मुसीबतें होती थीं।''
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;