{"_id":"63e213c277acc72736754ef6","slug":"anil-kumble-s-historic-10-wickets-in-test-innings-against-pakistan-2023-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"On This Day 1999: आज के दिन ही कुंबले की फिरकी में फंसा था पाकिस्तान, 10 विकेट लेकर बनाया था विश्व रिकॉर्ड","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
On This Day 1999: आज के दिन ही कुंबले की फिरकी में फंसा था पाकिस्तान, 10 विकेट लेकर बनाया था विश्व रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 07 Feb 2023 02:32 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Anil Kumble 10 Wickets Record: अनिल कुंबले आज के दिन ही दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे।
अनिल कुंबले अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के दौरान गेंदबाजी करते हुए
- फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय क्रिकेट के लिए सात फरवरी का दिन बेहद खास है। आज के दिन ही ठीक 23 साल पहले भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। कुंबले ने 7 फरवरी, 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे। कुंबले यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर केवल दूसरे क्रिकेटर बने थे।
कुंबले ने नई दिल्ली में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सभी 10 विकेट लिए थे। कुंबले ने 26.3 ओवरों में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे और पाकिस्तान को अंतिम पारी में 207 रन पर समेट दिया था। इसके साथ ही भारत ने टेस्ट 212 रन से जीत लिया था।
🗓️ #OnThisDay in 1999#TeamIndia spin legend @anilkumble1074 set the stage on fire and became the first Indian to take all the 10 wickets in a Test innings. 🔥 👏
भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की खास उपलब्धि के 23 साल पूरे होने पर बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर उन ऐतिहासिक क्षणों की यादें ताजा की। बीसीसीआई ने कुंबले के 10 विकेट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा "इस दिन 1999 में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने मंच पर आग लगा दी और टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए। आइए उस सनसनीखेज प्रदर्शन को फिर से देखें।"
कुंबले, आज तक एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय हैं। क्रिकेट के इतिहास में केवल तीन क्रिकेटरों ने यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है। इंग्लैंड के जिम लेकर 1956 में मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे। कुंबले दूसरे और न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने। पटेल ने मुंबई में भारत के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए। दिलचस्प बात यह है कि 10 विकेट चटकाने वाले तीनों गेंदबाज स्पिनर हैं।
1999 में हुए उस मैच में पाकिस्तान जीत के लिए 420 रनों का पीछा कर रहा था। सलामी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी और सईद अनवर ने पाकिस्तान को एक शानदार शुरुआत दी थी, जिससे एक असंभव जीत की उम्मीद बढ़ गई थी। हालांकि, कुंबले ने 25वें ओवर में अफरीदी को 41 रन पर आउट कर 101 रन की सलामी साझेदारी को तोड़ा। एजाज अहमद अगली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और मैच भारत की ओर मुड़ने लगा।
कुछ ओवरों के बाद दो गेंद के अंतराल में इंजमाम-उल-हक और मोहम्मद यूसुफ के विकेटों ने मैच का रंग पूरी तरह से बदल दिया। कुंबले नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। पाकिस्तान के कप्तान वसीम अकरम ने काफी देर तक संघर्ष किया, लेकिन कुंबले से पार नहीं पा सके। अनिल कुंबले ने अकरम को आउट करने के साथ ही विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया और भारत को मैच भी जिता दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।