Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Anand Mahindra says the he gifted Shubman gill will be proud when he puts his pedal to the medal
{"_id":"64733c855c71cfc40f06b8f5","slug":"anand-mahindra-says-the-he-gifted-shubman-gill-will-be-proud-when-he-puts-his-pedal-to-the-medal-2023-05-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anand Mahindra On Gill: शुभमन गिल के दीवाने हुए आनंद महिंद्रा, शतकीय पारी के बाद लिखा- हमने जो थार गिफ्ट की थी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Anand Mahindra On Gill: शुभमन गिल के दीवाने हुए आनंद महिंद्रा, शतकीय पारी के बाद लिखा- हमने जो थार गिफ्ट की थी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 28 May 2023 05:05 PM IST
आनंद महिंद्रा ने कहा कि शुभमन गिल भारतीय टीम की नई रन मशीन हैं। गिल आईपीएल 2023 में तीन शतक लगा चुके हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आईपीएल 2023 में शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच चुकी है। खिताबी मुकाबले में गुजरात का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। इस सीजन गुजरात को फाइनल तक पहुंचाने में शुभमन गिल का योगदान सबसे ज्यादा है। वह इस सीजन 850 से ज्यादा रन बना चुके हैं। तीन मुकाबलों में उन्होंने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। गिल की शानदार बल्लेबाजी के आनंद महिंद्रा भी कायल हो चुके हैं। उन्होंने गिल की तारीफ में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने उस थार का भी जिक्र किया, जो उन्होंने गिल को तोहफे में दी थी।
शुभमन गिल ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई के खिलाफ शानदार शतक लगाया और अपनी टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद ही गुजरात की जीत तय हो गई थी। गुजरात ने यह मैच 62 रन के बड़े अंतर से जीता और लगातार दूसरे सीजन फाइनल में जगह बनाई। इस मैच के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर गिल की तारीफ की।
This man is the new Indian run-machine. That Thar we gifted him must be purring (growling?) with pride every time he puts his pedal to the metal…😃👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/DWgpBtf7zL
आनंद महिंद्रा ने लिखा "यह लड़का भारत की नई रन मशीन है। हमने उनको जो थार तोहफे में दी थी, उसमें वह जब भी पैर रखते होंगे, वह गौरवान्वित महसूस करती होगी।"
इस साल शानदार लय में हैं गिल
शुभमन गिल इस साल शानदार लय में हैं। वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगा चुके हैं। इसी साल उन्होंने वनडे में दोहरा शतक और टी20 में शतक लगाने का कारनामा भी किया है। इसके बाद वह आईपीएल में भी तीन शतक लगा चुके हैं। गिल ने बड़ी टीमों और अच्छे गेंदबाजी अटैक के खिलाफ भी आसानी से रन बनाए हैं। वह तीनों फॉर्मेट में देश के लिए कमाल कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें देश का भविष्य माना जा रहा है। गिल इसी लय में खेलना जारी रखते हैं तो वह भी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल होंगे।
आईपीएल के एक सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
शुभमन गिल इस सीजन 16 पारियों में 851 रन बना चुके हैं। उनका औसत 60.79 और स्ट्राइक रेट 156.43 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 78 चौके और 33 छक्के निकले हैं। इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी गिल ने ही बनाया है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में 60 गेंद में 129 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से सात चौके और 10 छक्के निकले। इस सीजन गिल के अलावा सिर्फ विवरांत शर्मा का औसत ही 60 से ज्यादा है, लेकिन विवरांत ने अब तक सिर्फ एक ही पारी खेली है। इस सीजन नौ बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं, लेकिन सिर्फ गिल ने ही तीन बार यह कारनामा किया है। वहीं, विराट दो बार ऐसा कर चुके हैं। गिल ने इस सीजन चार अर्धशतक भी लगाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।