Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
All IPL Team Captains pose with trophy but Rohit remained absent fans asked where is MI Captain
{"_id":"64259505acc46b33fa09b314","slug":"all-ipl-team-captains-pose-with-trophy-but-rohit-remained-absent-fans-asked-where-is-mi-captain-2023-03-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: नौ कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट, रोहित शर्मा गायब, फैंस बोले- सबसे सफल कप्तान कहां हैं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: नौ कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट, रोहित शर्मा गायब, फैंस बोले- सबसे सफल कप्तान कहां हैं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Thu, 30 Mar 2023 07:26 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले सभी टीमों के कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ खड़े होकर फोटोशूट कराया, लेकिन रोहित शर्मा इस फोटोशूट का हिस्सा नहीं थे।
आईपीएल 2023 ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तान
- फोटो : सोशल मीडिया
आईपीएल के 16वें संस्करण की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में हो रही है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती है। दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार हो चुकी हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले सभी टीमों के कप्तानों ने साथ खड़े होकर ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया।
आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें शामिल हैं, लेकिन नौ टीमों के ही कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस फोटोशूट से गायब थे। रोहित शर्मा तस्वीर में कहीं नजर नहीं आ रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि तस्वीर में रोहित क्यों नहीं हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जो तस्वीर साझा की गई है, उसमें भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी टीम के अन्य कप्तानों के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं और इससे यह भी पता चलता है कि एडेन मार्करम की अनुपस्थिति में वह सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व कर सकते हैं।
एडेन मार्कराम हैदराबाद के कप्तान हैं, लेकिन वह वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में नीदरलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में अफ्रीकी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। यह साफ है कि मार्करम अपने देश के लिए खेल रहे हैं, इस वजह से शुरुआती मुकाबलों में वह सनराइजर्स के लिए नहीं खेलेंगे। हालांकि, हैदराबाद के साथ जुड़ने के बाद वह टीम की अगुआई करते दिखेंगे।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम थोड़ी मुश्किल में दिख रही है। इस टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी पीठ की सर्जरी कराई है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेदंबाज झाय रिचर्डसन भी चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में जोफ्रा आर्चर और जेसन बेहरनडॉर्फ को ही मुंबई के लिए तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।