अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट श्रृंखला अपने नाम कर सबका दिल जीत लिया। मंगलवार को ब्रिस्बेन में पहली बार टेस्ट मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा बरकरार रखा। ऑस्ट्रेलिया में अपनी कप्तानी से दिल जीतने वाले रहाणे ने अब वतन लौटकर भी अपने एक फैसले से सभी को खुश कर दिया है।