लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ajay Jadeja blames Gym heavy workout for shreyas Iyer Back Injury

Shreyas Iyer Injury: श्रेयस की चोट पर नाराज हुए पूर्व क्रिकेटर, पीठ की समस्या के लिए जिम को बताया जिम्मेदार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sat, 25 Mar 2023 07:40 PM IST
सार

श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं। एनसीए ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है। हालांकि, अब तक श्रेयस ने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। 
 

Ajay Jadeja blames Gym heavy workout for shreyas Iyer Back Injury
श्रेयस अय्यर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं। उनकी पीठ के निचले हिस्से में बार-बार समस्या हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीए ने उन्हें सर्जरी कराने का सुझाव दिया है, लेकिन इस बारे में अय्यर ने खुद कोई फैसला नहीं किया है। उनकी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। अय्यर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और वनडे विश्व कप में खेलने के बारे में अधिक चिंतित हैं।


रिपोर्टों के अनुसार अगर अय्यर सर्जरी कराने का फैसला करते हैं तो उन्हें वापसी करने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा। ऐसे में वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएंगे। 


अय्यर की चोट पर बात करते हुए भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजय जडेजा ने हैरानी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आजकल के बल्लेबाजों को पीठ की समस्या हो गई है, जो उनके खेलने के दिनों में नहीं होती थी। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए जडेजा ने कहा "तीन महीनों के लिए? यह भी कुछ नया है जो मैं सुन रहा हूं। चोटें हर समय होती हैं लेकिन एक बल्लेबाज के लिए पीठ की सर्जरी होना? यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले कभी नहीं सुना है। यहां तक कि बल्लेबाजों की भी सर्जरी हो रही है? इससे कई चीजें जुड़ी हुई हैं उन पर थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा। ये जो लोहा उठा रहे हैं, उसके फायदे हैं तो इसका दूसरा पहलू भी है। आशा है कि वह ठीक हो जाएंगे।”

अजय जडेजा ने सीधे तौर पर जिम को अय्यर की चोट के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन उनकी बातों से साफ था कि वह जिम करते समय खिलाड़ियों को सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं।

आईपीएल 2023 एक सप्ताह के भीतर शुरू हो रहा है और केकेआर को अभी यह पुष्टि करनी है कि अय्यर टूर्नामेंट में भाग लेंगे या नहीं। हालांकि, शुरुआती मुकाबलों में उनकी भागीदारी की संभावना बहुत कम लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed