Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
AFG vs PAK 2nd T20 2023 Afghanistan Beats Pakistan for First Time in T20 Cricket News in Hindi
{"_id":"6421102455ca71260d00461e","slug":"afg-vs-pak-2nd-t20-2023-afghanistan-beats-pakistan-for-first-time-in-t20-cricket-news-in-hindi-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AFG VS PAK: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार किसी सीरीज में हराया, दूसरा टी20 सात विकेट से अपने नाम किया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AFG VS PAK: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार किसी सीरीज में हराया, दूसरा टी20 सात विकेट से अपने नाम किया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, शारजाह
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 27 Mar 2023 09:10 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल दो टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेले गए हैं। इनमें से एक सीरीज पाकिस्तान और दूसरी (यह सीरीज) अफगानिस्तान ने जीती है। पिछले टी20 में जीत हासिल कर अफगानिस्तान ने पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को हराया था।
पाकिस्तान को हराने के बाद जश्न मनाते नबी और नजीबुल्लाह
- फोटो : सोशल मीडिया
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 में भी सात विकेट से हरा दिया है। यह मैच जीतने के साथ ही अफगानिस्तान ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। पहला टी20 अफगानिस्तान ने छह विकेट से अपने नाम किया था। अफगानिस्तान की टीम की कप्तानी राशिद खान कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की कमान शादाब खान संभाल रहे हैं।
पाकिस्तान के लिए इस सीरीज में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान नहीं खेल रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 130 रन बना सकी। जवाब में अफगानिस्तान ने 19.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों के बीच तीसरा और आखिरी टी20 27 मार्च को खेला जाएगा।
दोनों टीमों के आंकड़े
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल दो टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेले गए हैं। इनमें से एक सीरीज पाकिस्तान और दूसरी (यह सीरीज) अफगानिस्तान ने जीती है। पिछले टी20 में जीत हासिल कर अफगानिस्तान ने पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को हराया था। दोनों के बीच अब तक कुल पांच टी20 खेले गए हैं। तीन मैच पाकिस्तान और दो मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं। वहीं, वनडे में दोनों टीमें चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं। चारों बार पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया था। दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है।
पाकिस्तान की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी। पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर फजलहक फारूकी ने सैम अयूब को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अगली गेंद पर फजलहक ने अब्दुल्ला शफीक को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। उनके पास हैट्रिक का मौका था, लेकिन नए बल्लेबाज तैयब ताहिर ने ऐसा नहीं होने दिया। इसके बाद मोहम्मद हारिस ने तैयब के साथ तीसरे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी की।
नवीन उल हक ने हारिस को विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच करा पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। हारिस नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बना सके। करीम जनत ने तैयब ताहिर (13) को आउट कर पाकिस्तान को चौथा और राशिद खान ने आजम खान (1) को आउट कर पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया। इसके बाद इमाद वसीम और कप्तान शादाब ने छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी निभाई।
वसीम ने शानदार अर्धशतक जमाया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की। उन्हें पाकिस्तान ने पिछले साल टीम से बाहर कर दिया था। इमाद 57 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शादाब पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। वह 25 गेंदों में तीन चौके की मदद से 32 रन बना सके। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, नवीन, राशिद और जनत को एक-एक विकेट मिला।
अफगानिस्तान की पारी
131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत सधी हुई रही। रहमानुल्लाह गुरबाज और उस्मान घनी ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। घनी सात रन बनाकर जमान खान की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े और यहीं पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया।
गुरबाज 49 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर रन आउट हो गए। इब्राहिम भी 40 गेंदों में तीन चौके की मदद से 38 रन बनाकर कैच आउट हो गए। आखिर में नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी ने संभल कर खेलते हुए एक गेंद शेष रहते अफगानिस्तान की टीम को जीत दिलाई।
नजीबुल्लाह 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन और नबी नौ गेंदों में एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे। जमान और इहसानुल्लाह को एक-एक विकेट मिला। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को पांच रन की जरूरत थी। पहली गेंद पर जमान ने कोई रन नहीं दिया। दूसरी गेंद पर नबी ने एक रन लिया और नजीबुल्लाह को स्ट्राइक दी। तीसरी गेंद पर भी एक रन बना। चौथी गेंद पर भी एक रन बना। पांचवीं गेंद पर नजीबुल्लाह ने चौका लगाकर अफगानिस्तान को जीत दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।