भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने डे-नाइट टेस्ट मैच में दो बड़े कीर्तिमान बनाए। इस अनुभवी गेंदबाज ने कुछ ही घंटों में 400 और 600 विकेट का ऐतिहासिक आंकड़ा छूआ।