टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच रविवार को तीसरे व अंतिम-20 टी में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम की निगाह लगातार छठी सीरीज जीतने पर होगी। वहीं पिछले मैच में अप्रभावी रहने वाले भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल इंग्लैंड के अच्छी तरह से तैयार बल्लेबाजों के खिलाफ वापसी करना चाहेंगे।