लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   2023 Asia Cup likely in Pakistan and one other overseas venue for India games

Asia Cup 2023: पाकिस्तान में ही हो सकता है एशिया कप, भारत के मुकाबलों के लिए खास प्लान, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Thu, 23 Mar 2023 10:43 PM IST
सार

भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम के सभी मुकाबले किसी एक मैदान पर कराए जा सकते हैं। यह मैदान दुबई का हो सकता है। 
 

2023 Asia Cup likely in Pakistan and one other overseas venue for India games
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रह सकती है। इस स्थिति में भारतीय टीम के मुकाबले किसी तटस्थ मैदान पर खेले जा सकते हैं। संभावना है कि यह मैदान दुबई का हो। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काफी चर्चा के बाद बीसीसीआई और पीसीबी नए प्लान के साथ इस टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर तैयार हो गए हैं। इस प्लान के अनुसार पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी दी जाएगी, लेकिन भारत के मुकाबले पाकिस्तान की बजाय किसी तटस्थ देश में होंगे। 


अब तक यह तय नहीं हुआ है कि भारत के मैच किस मैदान पर होंगे, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका और इंग्लैंड को एशिया कप में भारत के पांच मुकाबलों की मेजबानी मिल सकती है। इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले कम से कम दो मुकाबले भी शामिल हैं।


भारत और पाकिस्तान को इस साल सितंबर में होने वाले छह देशों के एशिया कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है। इन दोनों के अलावा एक क्वालीफायर टीम इस ग्रुप में होगी। वहीं, दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं। एशिया कप 2023 में 13 दिनों में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। 2022 एशिया कप के प्रारूप के अनुसार, प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी और यहां जीतने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हो सकते हैं।  

अंतिम निर्णय लेने से पहले इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देशों और ब्रॉडकास्टर के लिए एक कार्यक्रम और यात्रा योजना बनाने के संक्षिप्त विवरण के साथ एक समिति बनाई गई है। पाकिस्तान के बाहर दूसरे मैदान का निर्धारण करने में मौसम की महत्वपूर्ण भूमिका होने की संभावना है। हालांकि हाई-प्रोफाइल भारत-पाकिस्तान मैचों की मेजबानी के लिए एशियाई मेजबानों के बीच उत्सुकता होगी। यूएई में सितंबर की शुरुआत में तापमान आमतौर पर 40 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहता है, हालांकि इसके बावजूद वहां मैच होते रहे हैं। 2021 आईपीएल वहां सितंबर के अंत में खेला गया था। ओमान की राजधानी मस्कट में तापमान कम रहता है और इसने 2021 टी20 विश्व कप के पहले दौर की मेजबानी की। इंग्लैंड को इन मैचों की मेजबानी मिलना मुश्किल है। हालांकि, लंदन जैसे शहर में बड़ी भीड़ की संभावना के चलते इंग्लैंड को इन मुकाबलों की मेजबानी दी जा सकती है।

पाकिस्तान के बाहर एशिया कप के आयोजन को लेकर एसीसी के सदस्यों ने कई बैठकें की और अब इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। बैठक के अध्यक्ष नजम सेठी थे, जबकि बीसीसीआई टीम में इसके सचिव जय शाह और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल शामिल थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक संबंध ठीक नहीं होने के चलते बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को वहां भेजने के लिए तैयार नहीं है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह बात कही थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी और दोनों देशों की तरफ से काफी बयानबाजी हुई थी। अब इस मामले का हल निकलता दिखाई दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed