{"_id":"2812","slug":"Yashwant-Vyas-2812-","type":"story","status":"publish","title_hn":"मीठी वाणी बोलिए, मन का आपा खोय","category":{"title":"Opinion","title_hn":"नज़रिया ","slug":"opinion"}}
मीठी वाणी बोलिए, मन का आपा खोय
Yashwant Vyas
Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
धर्मग्रंथों में कहा गया है कि कटु वचन बोलने से संचित पुण्य नष्ट हो जाते हैं। जो व्यक्ति अभद्र अथवा कटु भाषा का इस्तेमाल करता है, वह इहलोक के साथ-साथ परलोक में भी दुख पाता है। कहा भी गया है, मीठी वाणी बोलिए, मन का आपा खोय...। आचार्य रामानुज धर्मशास्त्रों के गंभीर अध्येता तथा प्रकांड विद्वान थे। कई विद्वानों को उन्होंने अपने अकाट्य तर्कों से निरुत्तर किया था। इष्टदेव श्रीरंग भगवान की उपासना वह इतना तन्मय होकर करते थे कि उन्हें समाधि लग जाती थी।
आचार्य एक दिन श्रीरंग जी के पावन स्मरण में साधनारत थे। उन्हें लगा कि भगवान श्रीविग्रह की पीठ पर फोड़ा निकल आया है। यह देखकर उनकी आंखों से अश्रु झरने लगे। उन्होंने पूछा, भगवन, यह क्या हुआ? श्रीरंग जी ने कहा, रामानुज, दूसरों का खंडन करने के लिए तुम्हारे छोड़े गए वाग्वाणों से हमारी पीठ पर यह घाव लगा है।
आचार्य जी ने कहा, महाराज, हम खंडन तो अधर्मियों का करते हैं। भगवान बोले, यह तो ठीक है, किंतु हमारी पूजा-सेवा करने वाले भक्त की वाणी मधुर तो होनी ही चाहिए। उसे अपनी विद्वता के अहंकार में पड़कर किसी पर कटु वचनों की बौछार नहीं करनी चाहिए।
यह सुनकर रामानुजाचार्य रोने लगे। भगवान ने कहा, अब तुम किसी का खंडन-मंडन न करना। सरलता के साथ भजन में लगे रहना। विनम्रता से लोगों को सदाचार का उपदेश देकर उनका कल्याण करना। रामानुजाचार्य ने ऐसा ही करने का संकल्प लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।