विज्ञापन
Hindi News ›   Columns ›   Opinion ›   Light cotton disorders similar

विकारों को रुई के समान जलाओ

Yashwant Vyas Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
एक राजकुमार संतों के पास जाकर पूछा करता था कि क्या आत्मज्ञान प्राप्त करने का कोई सरल साधन है। कोई संत उसे इंद्रियों पर संयम रखने को कहते, तो कुछ योग साधना का सुझाव देते। एक दिन जब वह किसी संत के आश्रम से लौट रहा था, तो रास्ते में उसने ऊंटों का काफिला देखा, जिनकी पीठ पर गट्ठर लदे हुए थे।


रुई के इन गठ्ठरों को देखकर वह सोचने लगा कि इतनी भारी रुई को कौन धुनेगा, कौन कातेगा? अब वह आत्मज्ञान की बात छोड़कर यह गुनगुनाने लगा कि इतनी सारी रुई कौन धुनेगा, कौन कातेगा, कौन बुनेगा। राजा उसकी इस सनक को देखकर चिंतित हो उठा। उसने बड़े-से-बड़े वैद्यों से उपचार कराया, पर राजकुमार की सनक दूर नहीं हो सकी।


एक संत राज्य में आ पहुंचे। उन्हें राजा ने बताया कि राजकुमार ने आत्मज्ञान की रट छोड़कर रुई की रट लगाई हुई है। संत ने राजा से कहा, राजकुमार को मेरे सामने बुलवाएं। राजकुमार ने संत जी के सामने भी रुई को धुनने, कातने और बुनने की चिंता व्यक्त की। संत ने कहा, राजकुमार, रुई के गोदाम में आग लगने के कारण वह तमाम रुई तो मेरे सामने ही जलकर राख हो गई। राजकुमार ने यह सुना, तो चैन की सांस ली।

संत बोले, राजकुमार आत्मज्ञान प्राप्त करने के लिए तमाम विकारों को रुई की तरह जला डालो। आत्मज्ञान प्राप्त हो जाएगा। संत के उपदेश से राजकुमार की आंखें खुल गईं और वह उनका शिष्य बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें