विज्ञापन
Hindi News ›   Columns ›   Opinion ›   speaking is good rather than unreasonable silence

बेसबब खामोशी से बोलना अच्छा

Mrinal Pandey Updated Tue, 05 Jun 2012 12:00 PM IST
speaking is good rather than unreasonable silence
बीते दिनों लोकसभा में एक सवाल के जवाब में श्रम एवं कल्याण मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने जानकारी दी कि पिछले वित्त वर्ष में श्रमिक अशांति और हड़तालों के कारण देश को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। यह राशि इससे पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना ज्यादा है। इस तरह के वक्तव्य एक भिन्न प्रकार की अर्थच्छवियां प्रस्तुत करते हैं। यह प्रकारांतर में स्थापित करने की कोशिश है कि देश की जनता अनुशासनहीन और कामचोर है तथा इसी वजह से देश अपेक्षित प्रगति नहीं कर पा रहा।


यह पहली बार नहीं है। हाल के वर्षों में यह प्रचलन तेजी से बढ़ा है। बाजारवाद के पैरोकार बुद्धिजीवियों से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ तक सभी हड़तालों, यहां तक कि किसी भी प्रकार के विरोध, को अनुचित ठहरा रहे हैं। इनके लिए विरोध अनुशासनहीनता है। ऐसे लोग भूल जाते हैं कि विरोध हमेशा गलत नहीं होता। औद्योगिक क्रांति के दौर में इंग्लैंड में 16-17 घंटे की दिहाड़ी को स्वाभाविक माना जाता था। लेकिन जैसे-जैसे समाज में लोकतांत्रिक चेतना का विकास हुआ, मजदूरों के भीतर से यह मांग तेजी से उठने लगी कि काम के घंटे तय होने चाहिए। और फिर आठ घंटे के काम को एक श्रमिक दिवस माना गया। साप्ताहिक अवकाश की अवधारणा भी ऐसे ही नहीं स्वीकार हो गई। इसके लिए भी दुनिया भर के श्रमिकों को खासा संघर्ष करना पड़ा। जो कुछ मिला है, विरोध के कारण ही। फिर विरोध-प्रदर्शनों और आंदोलनों को नाजायज कैसे ठहराया जा सकता है?


जो लोग देश के आम आदमी को स्वार्थी और आरामतलब ठहरा रहे हैं, वे भूल जाते हैं कि इसी देश के लोगों ने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। उन्होंने नौकरियां छोड़ीं, घर-परिवार त्यागा। वे इसी देश के लोग थे, जिन्होंने देश में अन्न की कमी को देखते हुए लाल बहादुर शास्त्री के आह्वान पर एक जून का खाना तक छोड़ दिया। वे इसी देश की महिलाएं थीं, जिन्होंने पाकिस्तान से जंग के दौरान देश की आर्थिक स्थिति को देखकर अपने गहने सरकार को दान दे दिए। इसी देश के आम नागरिक की हाड़-तोड़ मेहनत के कारण हरित क्रांति हुई और देश खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर हो सका। आम आदमी की ही मेहनत के कारण तमाम फैक्टरियों में उत्पादन कहां से कहां पहुंच गया है।

आज देश में कार्य संस्कृति कमजोर हुई है, तो उसके लिए सामान्य नागरिक को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है? कोई भी समाज हमेशा प्रेरणा के लिए नेतृत्व की ओर देखता है। और नेतृत्व का हाल क्या है? शीर्ष स्तर पर हर ओर लूट मची है। उद्योगपति अपना घर भर रहे हैं। फोर्ब्स जैसी पत्रिका में छपी सूची बताती है कि भारत में करोड़पतियों और अरबपतियों की संख्या हर साल कई गुना बढ़ती जा रही है। नेताओं के खाते विदेश में हैं। अफसरों की घोषित-अघोषित संपत्तियों की कोई गिनती ही नहीं है। ऐसे में आम आदमी से अपेक्षा की जा रही है कि वह और मेहनत करे। नीति-नियंताओं को 40 हजार करोड़ की मनरेगा जैसी योजना तो भार लगती है, लेकिन इससे कहीं ज्यादा रकम जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है, उसके बारे में कोई कुछ नहीं बोलता। इस तरह के आंकड़े अखबारों में रोज छपते हैं कि अमुक उद्योगपति की बैंकों पर इतने हजार करोड़ की देनदारी है, तो अमुक उद्योगपति पर इतने हजार करोड़ की। बैंक भी पिछला बकाया चुकाए बिना जनता की गाढ़ी कमाई से इन्हें कर्ज दे देते हैं। मुनाफा हुआ, तो इनका और रकम डूबी, तो पब्लिक की।

ऐसे माहौल में श्रमिक अशांति की दुहाई देना दोहरापन नहीं, तो और क्या है? लोकसभा में 500 करोड़ डूबने की जो दुहाई दी गई, उसके बरक्स नेताओं, उद्योगपतियों और नौकरशाहों की जेब में गई रकम को देखें, तो 500 करोड़ कुछ भी नहीं ठहरता। दरअसल खीरा चोर पर उंगली उठाने से पहले हीरा चोर को पकड़ने की जरूरत है। जनता प्रेरणा के लिए नेतृत्व की ओर देखती है और अगर नेतृत्व सही हो, तो वह कुछ भी करने को तैयार हो जाती है। जाहिर है, हमारे नीति-नियंताओं को श्रमिकों के बारे में अपना नजरिया बदलने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें