विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   UKPSC: Calendar released thrice yet no new recruitment of Group C has come out since November

UKPSC: तीन बार कैलेंडर जारी...फिर भी नवंबर के बाद से नहीं निकली समूह-ग की नई भर्ती, ये है वजह

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 23 May 2023 03:01 PM IST
सार

UKPSC Group-C Recruitment News: आखिरी भर्ती कनिष्ठ सहायक की पिछले साल नवंबर में निकली थी। इसके बाद आयोग की भर्तियों की गाड़ी पर ब्रेक लग गए।

UKPSC: Calendar released thrice yet no new recruitment of Group C has come out since November
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भले ही भर्तियों का कैलेंडर तीन बार जारी कर चुका हो, लेकिन नवंबर के बाद से समूह-ग की कोई भी नई भर्ती नहीं निकल पाई है। इसके पीछे शासन में लंबित भर्तियों के प्रस्तावों को प्रमुख वजह माना जा रहा है।



राज्य सरकार ने जब राज्य लोक सेवा आयोग को समूह-ग भर्तियों की जिम्मेदारी दी थी तो आयोग ने भर्तियों का कैलेंडर जारी किया था। कैलेंडर के हिसाब से पुलिस कांस्टेबल, पटवारी-लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक, बंदीरक्षक पुरुष-महिला और कनिष्ठ सहायक भर्तियों के विज्ञापन भी जारी कर दिए। आखिरी भर्ती कनिष्ठ सहायक की पिछले साल नवंबर में निकली थी।


इसके बाद आयोग की भर्तियों की गाड़ी पर ब्रेक लग गए। तमाम अधियाचन ऐेसे आए थे, जिनमें खामियां होने की वजह से आयोग ने शासन को लौटा दिया था। इन अधियाचनों को संशोधित करके वापस आयोग को भेजने को लेकर कई बार मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू भी निर्देश दे चुके हैं। इस बीच आयोग ने दो और संशोधित कैलेंडर जारी किए।

UKSSSC:  सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में 62 % अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर, पेपर लीक प्रकरण के बाद हुई पहली परीक्षा

मई माह में आयोग ने पर्यावरण पर्यवेक्षक के 434 और मानचित्रकार-प्रारूपकार के 60 पदों पर भर्ती निकालने की सूचना भी जारी की थी। मई का महीने समापन की ओर है लेकिन अभी तक इनमें से कोई भी नई भर्ती नहीं निकल पाई है। बेरोजगारों का इंतजार बढ़ता जा रहा है।

उधर, आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि कई अधियाचन वापस आ चुके हैं, जिनकी जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोग पूरी निष्ठा और लगन के साथ भर्तियां निकाल रहा है। कई परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं। पुलिस कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परिणाम जारी किया जा चुका है।

कनिष्ठ सहायक भर्ती: 16 जून तक भरें ऑनलाइन वरीयता
आयोग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती का परिणाम चार मई को जारी किया था। चुने हुए अभ्यर्थियों को पदवार ऑनलाइन वरीयता 16 जून तक ऑनलाइन भरनी है। वरीयता भरनी अनिवार्य है। इसके भरने के बाद इसमें किसी तरह का संशोधन अनुमन्य नहीं होगा। सफल अभ्यर्थियों के लिए हिंदी टंकण एवं अंग्रेजी टंकण या कंप्यूटर संचालन के आधारभूत ज्ञान की व्यावहारिक परीक्षा एक जून से 13 जून के बीच ज्ञानोदय लैब, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार परिसर में होगी। इसके एडमिट कार्ड भी आयोग ने जारी कर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें