मोबाइल और आईपॉड रिचार्ज करने वाली जैकेट अब आप चंडीगढ़ में भी खरीद सकेंगे। यह जैकेट मात्र एक घंटे में सोलर पावर से फोन को चालीस फीसदी तक रिचार्ज कर देगी। वुडलैंड ने कस्टमर की जरूरतों को देखते हुए इस बार ऑटम-विंटर कलेक्शन में यह जैकेट पेश की है। इससे मोबाइल चार्ज करने के लिए आपको बस सूरज की दिशा में चलना होगा। खास बात यह है कि वुडलैंड ने अपना यह नया कलेक्शन दिल्ली से पहले चंडीगढ़ में लांच किया है।
कलेक्शन में हैं 26 डिजाइन
वुडलैंड ने अपने ऑटम-विंटर कलेक्शन 2012-13 में इस सोलर जैकेट के साथ कुल 26 डिजाइन के स्वेटशर्ट्स और जैकेट्स उतारे हैं। युवाओं की जरूरतों को देखते हुए एसेसरीज के लिए पॉकेट की डिजाइन और स्टफ्स पर भी खास ध्यान दिया गया है। यह इटेलियन और हांगकांग के स्टाइल में हैं।
शुक्रवार को कलेक्शन के लांचिंग के मौके पर वुडलैंड के वर्ल्डवाइड प्रबंध निदेशक हरकीरत सिंह और कंपनी के वाइस प्रेजीडेंट ऑफ स्ट्रेटिजी एंड प्लानिंग अमोल ढिल्लों ने बताया कि आईपॉड और आईफोन रखने के लिए पाकेट का स्पेस बढ़ाया गया है। इनके लिए अटैच डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है ताकि अंदर बिल्कुल पानी न जा सके। जैकेट्स की रेंज 3490 रुपये से 22 हजार रुपये तक है।
मोबाइल और आईपॉड रिचार्ज करने वाली जैकेट अब आप चंडीगढ़ में भी खरीद सकेंगे। यह जैकेट मात्र एक घंटे में सोलर पावर से फोन को चालीस फीसदी तक रिचार्ज कर देगी। वुडलैंड ने कस्टमर की जरूरतों को देखते हुए इस बार ऑटम-विंटर कलेक्शन में यह जैकेट पेश की है। इससे मोबाइल चार्ज करने के लिए आपको बस सूरज की दिशा में चलना होगा। खास बात यह है कि वुडलैंड ने अपना यह नया कलेक्शन दिल्ली से पहले चंडीगढ़ में लांच किया है।
कलेक्शन में हैं 26 डिजाइन
वुडलैंड ने अपने ऑटम-विंटर कलेक्शन 2012-13 में इस सोलर जैकेट के साथ कुल 26 डिजाइन के स्वेटशर्ट्स और जैकेट्स उतारे हैं। युवाओं की जरूरतों को देखते हुए एसेसरीज के लिए पॉकेट की डिजाइन और स्टफ्स पर भी खास ध्यान दिया गया है। यह इटेलियन और हांगकांग के स्टाइल में हैं।
शुक्रवार को कलेक्शन के लांचिंग के मौके पर वुडलैंड के वर्ल्डवाइड प्रबंध निदेशक हरकीरत सिंह और कंपनी के वाइस प्रेजीडेंट ऑफ स्ट्रेटिजी एंड प्लानिंग अमोल ढिल्लों ने बताया कि आईपॉड और आईफोन रखने के लिए पाकेट का स्पेस बढ़ाया गया है। इनके लिए अटैच डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है ताकि अंदर बिल्कुल पानी न जा सके। जैकेट्स की रेंज 3490 रुपये से 22 हजार रुपये तक है।