चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ीं दो अवैध असलहा फैक्टरियां
खुर्जा/छतारी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने शनिवार रात दो जगह छापा मारा। इसमें छतारी पुलिस ने गांव सालाबाद से 23 तमंचे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके दो साथी अभी फरार चल रहे हैं। वहीं खुर्जा पुलिस ने नगर क्षेत्र में बंद मकान में से छह तमंचे के साथ दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपी अन्य जिलों में तमंचे की सप्लाई कर रहे थे।
क्षेत्राधिकारी डिबाई वंदना शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र विशेष चेकिंग की जा रही है। इसके लिए सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं। कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि छतारी क्षेत्र में अवैध तमंचों का कारोबार चल रहा है। वहीं चुनाव में ये तमंचे बदमाशों को सप्लाई किए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर सभी जगह जांच शुरू कर दी गई। शनिवार रात को छतारी पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव कुमार और स्वाट टीम के दो सिपाही द्वारा टीम बनाई गई और चेकिंग शुरू कर दी गई। सालाबाद गांव की ओर जाने वाले बंबे पटरी के पास पीली कोठी के पास खराब ट्यूबवेल है। उसके पास खेतों के बीच एक कमरा बना हुआ है। देर रात में वहां पर कुछ गतिविधि दिखी। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारा। इस दौरान कमरे के अंदर एक युवक तमंचे तैयार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को वहीं पकड़ लिया। आरोपी की पहचान मेरठ के किठौर निवासी समून अली के रूप में हुई। मौके से पुलिस ने 14 तमंचे 315 बोर, तीन तमंचे 12 बोर, छह अधबने तमंचे और एक बाइक बरामद की। इसके अलावा 50 से ज्यादा उपकरण बरामद किए गए।
तमंचों की डिमांड पर जगह बदलते हैं आरोपी
छतारी थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि आरोपी के अनुसार वह तमंचों की डिमांड पर अपनी जगह बदल देते हैं। करीब तीन से चार साल से ये काम कर रहे हैं। हाल ही में बुलंदशहर जिले में तमंचे की डिमांड हुई थी। इसलिए दस दिन पहले यहां पर काम शुरू किया था। इससे पहले दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भी सामान की सप्लाई कर चुके हैं।
आरोपी से मिली तस्करों की लंबी सूची
सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि आरोपी के दो साथी फरार चल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा आरोपी समून के पास तस्करों की लंबी सूची मिल गई है, जिसमें गांवों के नेता और अन्य व्यवसायी भी शामिल हैं। सभी की जांच शुरू कर दी गई है।
विकलांगता के सहारे पुलिस को दे रहा था चकमा
पुलिस ने बताया कि आरोपी समून शारीरिक रूप से विकलांग है। इस कारण पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था। आरोपी का कहना है कि कई बार पुलिस ने पकड़ा भी है लेकिन विकलांग समझ कर कोई शक नहीं करता था।
खुर्जा पुलिस ने छह तमंचे के साथ दो को पकड़ा
सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि शनिवार को चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जंक्शन रोड पर वंदन मैरिज होम के पीछे अर्धनिर्मित मकान में तमंचे बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने जांच की और मौके से अहीरपाड़ा निवासी योगेश और खुर्जा देहात क्षेत्र के मुस्ताक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से छह तमंचे और अन्य उपकरण बरामद किए।