लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jharkhand ›   glider crash in Dhanbad Jharkhand Hindi news

Dhanbad Glider Crash: धनबाद में उड़ान भरते ही इमारत से टकराया ग्लाइडर, पायलट समेत दो घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धनबाद Published by: गुलाम अहमद Updated Fri, 24 Mar 2023 01:13 AM IST
सार

पुलिस अधिकार ने बताया कि बिरसा मुंडा पार्क के पास निजी जॉयराइड ग्लाइडर एक इमारत से टकरा गया। जिससे पायलट और उसमें सवार यात्री घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर है।

glider crash in Dhanbad Jharkhand Hindi news
Dhanbad Glider Accident - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

झारखंड के धनबाद जिले में गुरुवार शाम को एक ग्लाइडर उड़ान भरने के फौरन बाद क्रैश हो गया। बताया गया है कि यहां के बिरसा मुंडा पार्क के पास एक घर से टकराने के बाद ग्लाइडर क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट समेत दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकार ने बताया कि बिरसा मुंडा पार्क के पास गुरुवार को एक निजी जॉयराइड ग्लाइडर एक इमारत से टकरा गया। जिससे पायलट और उसमें सवार यात्री घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत गंभीर है।



स्थानीय लोगों ने बताया कि निजी जॉयराइडर ग्लाइडर धनबाद शहर में लोगों को हवाई भ्रमण कराता था। गुरुवार को भी ग्लाइडर एक यात्री को हवाई भ्रमण कराने के लिए उड़ना भरा था। इस दौरान हादसा हो गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


बरवाअड्डा थाने के प्रभारी आशीष कुमार यादव ने कहा कि जॉयराइड ग्लाइडर बरवाअड्डा हवाई पट्टी से शाम करीब 4:50 बजे उड़ान भरने के फौरन बाद इमारत से जा टकराया। घायल यात्री की पहचान पटना निवासी कुश सिंह (14) के रूप में हुई है, जो अपने रिश्तेदार पवन सिंह के घर धनबाद आया था।

बाल-बाल बचे दो बच्चे
उन्होंने कहा कि कुश सिंह बरवाअड्डा हवाई पट्टी से एक निजी एजेंसी द्वारा चलाए जा रहे ग्लाइडर में सवारी के लिए गया था। जॉयराइड ग्लाइडर में केवल दो लोगों- पायलट और एक यात्री ही बैठ सकते हैं। ग्लाइडर उड़ान भरने के तुरंत बाद नीलेश कुमार के घर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि हालांकि, इस हादसे में घर के किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। कुमार ने कहा कि उनके दो बच्चे वहां खेल रहे थे, लेकिन बाल-बाल बच गए।

वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना पर जॉयराइड ग्लाइडर एजेंसी के अधिकारियों का अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed