{"_id":"5e4aded58ebc3ef24a6776b6","slug":"bulandshahar-news-khurja-news-gbd1944120179","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0916\u0941\u0930\u094d\u091c\u093e \u092c\u094d\u0932\u0949\u0915 \u092a\u094d\u0930\u092e\u0941\u0916 \u0909\u092a\u091a\u0941\u0928\u093e\u0935 \u0915\u0947 \u0932\u093f\u090f \u092d\u0930\u093e \u0917\u092f\u093e \u0928\u093e\u092e\u093e\u0902\u0915\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
खुर्जा ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव के लिए भरा गया नामांकन
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
खुर्जा ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव के लिए भरा गया नामांकन
खुर्जा। खुर्जा ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन पत्र भरा गया। नामांकन में मुख्य रूप से दो उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए समर्थकों के साथ आवेदन किया है। हालांकि आठ नामांकन फार्म बिके हैं। मंगलवार को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। बुधवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए उपचुनाव कराया जाएगा। नवंबर में तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रशासन ने विनोद चौधरी को कार्यकारी ब्लॉक प्रमुख बनाया था।
तत्कालीन ब्लाक प्रमुख मोहित चौधरी के खिलाफ बीडीसी विनोद चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 19 नवंबर 2020 को ब्लाक पर अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया पूरी कराई गई। सत्यापन के उपरांत ब्लाक परिसर में मतदान हुआ। कुल 121 बीडीसी में से 69 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे। उनमें से 63 सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख मोहित चौधरी के खिलाफ मतदान किया। जबकि छह सदस्य उनके पक्ष में रहे। उनके बाद जिला प्रशासन ने उपचुनाव होने तक बीडीसी सदस्य विनोद चौधरी को कार्यकारी ब्लॉक प्रमुख बनाया था। बुधवार को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को ब्लॉक में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। बीडीओ वेदप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव को लेकर सोमवार को आठ नामांकन फार्म बिके थे। जिसमें से विनोद चौधरी और सुरेंद्र भड़ाना ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए दावेदारी पेश की है। प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। 2020 के अंत में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होना प्रस्तावित है। ऐसे में उपचुनाव में जो भी प्रत्याशी विजयी होगा वह लगभग नौ से दस माह के लिए ही ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर काबिज रहेगा। दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। समर्थकों में सुरेंद्र की तरफ से महेंद्र भाटी, अहमद अली, राजू, सतीश प्रधान, उत्तम प्रधान, विजय डासौली, अजीतपाल, अजय सिंह, नेमपाल सिंह समेत अनेक समर्थक मौजूद रहे, जबकि दूसरी तरफ विनोद चौधरी की तरफ से सुनील सोलंकी, संदीप खटीक, नीरज सोंलकी, मनोज चौधरी, दुष्यंत प्रधान, संतोष मधुपुरा, जीतेंद्र सोलंकी, समेत अनेक समर्थक मौजूद रहे।
------------
खुर्जा ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव के लिए भरा गया नामांकन
खुर्जा। खुर्जा ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन पत्र भरा गया। नामांकन में मुख्य रूप से दो उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए समर्थकों के साथ आवेदन किया है। हालांकि आठ नामांकन फार्म बिके हैं। मंगलवार को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। बुधवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए उपचुनाव कराया जाएगा। नवंबर में तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रशासन ने विनोद चौधरी को कार्यकारी ब्लॉक प्रमुख बनाया था।
तत्कालीन ब्लाक प्रमुख मोहित चौधरी के खिलाफ बीडीसी विनोद चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 19 नवंबर 2020 को ब्लाक पर अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया पूरी कराई गई। सत्यापन के उपरांत ब्लाक परिसर में मतदान हुआ। कुल 121 बीडीसी में से 69 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे। उनमें से 63 सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख मोहित चौधरी के खिलाफ मतदान किया। जबकि छह सदस्य उनके पक्ष में रहे। उनके बाद जिला प्रशासन ने उपचुनाव होने तक बीडीसी सदस्य विनोद चौधरी को कार्यकारी ब्लॉक प्रमुख बनाया था। बुधवार को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को ब्लॉक में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। बीडीओ वेदप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव को लेकर सोमवार को आठ नामांकन फार्म बिके थे। जिसमें से विनोद चौधरी और सुरेंद्र भड़ाना ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए दावेदारी पेश की है। प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। 2020 के अंत में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होना प्रस्तावित है। ऐसे में उपचुनाव में जो भी प्रत्याशी विजयी होगा वह लगभग नौ से दस माह के लिए ही ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर काबिज रहेगा। दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। समर्थकों में सुरेंद्र की तरफ से महेंद्र भाटी, अहमद अली, राजू, सतीश प्रधान, उत्तम प्रधान, विजय डासौली, अजीतपाल, अजय सिंह, नेमपाल सिंह समेत अनेक समर्थक मौजूद रहे, जबकि दूसरी तरफ विनोद चौधरी की तरफ से सुनील सोलंकी, संदीप खटीक, नीरज सोंलकी, मनोज चौधरी, दुष्यंत प्रधान, संतोष मधुपुरा, जीतेंद्र सोलंकी, समेत अनेक समर्थक मौजूद रहे।
------------