चंडीगढ़। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में इस साल भी ट्राइसिटी में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस साल तो 10 क्यूमिलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) हासिल करने वालों की बाढ़ सी आ गई और पिछले दो वर्षों के रिकार्ड टूट गए। चंडीगढ़ के सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-26 के 79, सेक्टर-40 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के 72 और सेक्टर-27 स्थित भवन विद्यालय के 61 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया है।
ट्राइसिटी के एक हजार से अधिक विद्यार्थी इस साल 10 सीजीपीए हासिल करने में सफल रहे जबकि पिछले साल यह संख्या 500 के आसपास थी। दसवीं कक्षा में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होने से इस साल भी वे सभी छात्र ‘टॉपर’ हैं जिनका सीजीपीए 10 है और सीबीएसई के फार्मूले के अनुसार जिन छात्रों का 10 सीजीपीए है उसके 95 प्रतिशत अंक हैं।
सीबीएसई का फार्मूला
सीबीएसई के फार्मूले के अनुसार सीजीपीए को प्रतिशत में बदलने के लिए उसे 9.5 से गुणा करना होगा। इससे जिस छात्र का सीजीपीए 10 है उसने 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अगर किसी छात्र के किसी विषय में 91 से 100 मार्क्स हैं और उसे उस विषय में ए1 ग्रेड मिला है तो उसका उस विषय में ग्रेड प्वाइंट 10 होगा। पांच विषयों के ग्रेड प्वाइंट का औसत सीजीपीए है। अधिकतम सीजीपीए 10 है।