चंडीगढ़। गर्मी के इस सीजन में अब तक का सबसे गर्म दिन वीरवार रहा। वीरवार की दोपहर को ढाई बजे के करीब तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच गया। वहीं शहर के अलावा पूरे पंजाब और हरियाणा में भी वीरवार को आग बरसती रही। विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ेगा। मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि शहर में शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार तक बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में पूर्वाह्न तकरीबन ग्यारह बजे पारा 37 डिग्री था। दोपहर बाद ढाई बजे के करीब तापमान 41.7 डिग्री तक पहुंच गया। विभाग के मुताबिक शहर के बाहरी इलाके में पारा एक डिग्री और ज्यादा तकरीबन 42 डिग्री से ऊपर था। बुधवार को भी शहर का तापमान 41 डिग्री के करीब था।
मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पॉल का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में तापमान और बढ़ने की संभावना है। वह कहते हैं कि सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में तेज गरमी पड़ रही है। पटियाला में बुधवार को पारा 42 डिग्री से ज्यादा था। भिवानी और हिसार में भी तापमान ने 42 डिग्री को क्रॉस कर लिया। लुधियाना में तापमान 41.5 डिग्री और अमृतसर में 41 डिग्री पारा बुधवार को था। वीरवार को भी इन शहरों का पारा इतने ही तापमान पर टिका रहा।
----------------------------