पंचकूला। पेट्रोल के बढ़े दामों से हाथापाई तक की नौबत बन गई। पेट्रोल भरवाने के लिए कुछ लोगों ने बुधवार रात सेक्टर-14 स्थित पेट्रोल पंप के मालिक से धक्कामुक्की कर हाथापाई की कोशिश की। हालात इतने बेकाबू हो गए कि दो थानों की फोर्स को पेट्रोल पंप पहुंचकर स्थिति को काबू करना पड़ा, लेकिन फिर भी लोग शांत नहीं हुए और पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की कर डाली।
जब पुलिस का अतिरिक्त बल पहुंचा, तब लोग शांत हुए। पुलिस की निगरानी में पेट्रोल दिया गया। बाद में पेट्रोल पंप जाने वाले रास्तों पर नाका लगा दिया गया, ताकि कोई भी वाहन पेट्रोल पंप न जा सके, जितनी गाड़ियां पंप पर मौजूद थीं, उन्हीं को ही पेट्रोल दिया गया। यह पेट्रोल पंप डीसीपी रेजिडेंस के बिल्कुल समीप पड़ता है।
सेक्टर-14 स्थित पेट्रोल पंप के मालिक संजीव ने बताया कि उनका पेट्रोल पंप सिर्फ दस बजे तक खुला रहता है। बढ़े दाम की वजह से बुधवार रात पेट्रोल भरवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। तय समय के मुताबिक दस बजे उनके कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना कर दिया। इससे लोग गुस्से में आ गए। उन्होंने समझाया कि वे रोज इतने बजे पेट्रोल पंप बंद करते हैं, लेकिन लोग शांत नहीं हुए। लोगों ने आरोप लगाया कि मुनाफा कमाने के लिए पेट्रोल बांटना बंद कर रहे हैं। इतने में लोग पेट्रोल मालिक संजीव के केबिन पर पहुंचे और उनसे धक्कामुक्की करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने उनसे हाथापाई की कोशिश की।
सूचना मिलते ही पुलिस आ गई और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और उनके मालिक को घेर लिया। फिर भी लोग नहीं माने और पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की पर उतारू हो गए। पुलिसकर्मियों ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। हालत इतने ज्यादा बिगड़ गए कि मालिक के केबिन के आगे पुलिस कर्मियों को तैनात करना पड़ा। केबिन में पेट्रोल पंप के मालिक और उनका परिवार था। पुलिसकर्मियों के कहने पर मालिक ने उन गाड़ियों को पेट्रोल भराने की छूट दी, जो उस समय वहां मौजूद थीं। उसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप के दोनों रास्तों पर नाका लगा दिया। मौके पर सेक्टर 14 और सेक्टर 5 थाने की फोर्स तैनात रही।