चंडीगढ़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से दसवीं कक्षा का परिणाम वीरवार को शाम चार घोषित किया जाएगा। शाम चार बजे के बाद विद्यार्थी अपना परिणाम इंटरनेट, एसएमएस और फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। जिन छात्रों ने सीबीएसई की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है, उन्हें ईमेल से परिणाम मिल जाएगा।
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई का परिणाम वेबसाइट रिजल्ट्स.एनआईसी.इन, सीबीएसईरिजल्ट्स.एनआईसी.इन और सीबीएसई.एनआईसी.इन पर उपलब्ध होगा।
फोन से पता चलेगा परिणाम
फोन (आईवीआरएस) से छात्र फोन नंबर 011-24357276 पर परिणाम पता कर सकते हैं। उधर, रिजल्ट के लिए लगभग सभी मोबाइल कंपिनयों ने भी अपनी हेल्पलाइन शुरू की है। इन मोबाइल कंपनियों पर फोन पर परिणाम पता किया जा सकता है-
आइडिया -------55530
बीएसएनएल--------1255536
टाटा-------------54321223
एयरटेल-----------54321202
एसएमएस से जानें रिजल्ट
मैसेज बाक्स में सीबीएसई-10 टाइप कर रोल नंबर टाइप करके नीचे लिखे नंबरों पर मैसेज भेजें। प्रति इन मोबाइल कंपनियों पर एसएमएस भेज कर छात्र परिणाम पता कर सकते हैं-
बीएसएनएल---------57766
एयरसेल ---------5800002
आइडिया--------55456068
एयरटेल------------54321202,55077
टाटा -------------54321,51234, 5333300
एनआईसी-9212357123