चंडीगढ़। सुखना लेक के कैचमेंट एरिया में मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने कैंबवाला और खुड्डा अली शेर में चल रहे लगभग एक दर्जन नए अवैध निर्माण को हटाया। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी सुखना कैचमेंट एरिया में आने वाले कैंबवाला और खुड्डा अली शेर गांवों के कुछ हिस्सों में अवैध निर्माण कार्य जारी था। यहां पर 250 से अधिक अवैध निर्माण हैं।
कांसल के सेक्टर-ए और बी में सोमवार को पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग ने भी अवैध निर्माण हटाए थे। प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ दस्ता ने पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को पहले कैंबवाला और फिर खुड्डा अलि शेर में अवैध निर्माण तोड़े। कैंबवाला में सात जगहों पर चहारदीवारी बनाकर निर्माण चल रहा था। दस्ते ने यहां निर्माण को तोड़ते हुए सामान को जब्त किया। इसके बाद अतिक्रमण हटाओ दस्ता ने खुड्डा अली शेर में चार जगहों पर कार्रवाई की। भूमि अधिग्रहण अधिकारी तिलक राज ने बताया कि मंगलवार को मुख्य रूप से खुड्डा अली शेर और कैंबवाला में चल रहे नए निर्माण कार्य को हटाया है।