चंडीगढ़। राजस्थान के सांसद की ब्लैक फिल्म और लाल बत्ती लगी कार में सवार युवकों को नियमों की अनदेखी के लिए चंडीगढ़ में चालान कटाना पड़ा। कार सवारों ने सांसद का हवाला भी दिया, लेकिन पुलिस ने अपना काम किया।
सोमवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे लाल बत्ती और ब्लैक फिल्म लगी कार आरजे-14 सीएच-3952 जैसे ही सेक्टर-15 के मार्केट से गुजरी, बीट इंचार्ज अमरजीत सिंह ने रोक लिया। कार सवार दो युवकों ने राजस्थान के दौसा के सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा की कार होने का हवाला दिया, लेकिन पुलिस ने कार से ब्लैक फिल्म और लाल बत्ती उतारकर चालान किया और लाल बत्ती को जब्त कर लिया। बीट इंचार्ज ने ब्लैक फिल्म और रेड लाइट के अवैध इस्तेमाल के लिए 1300 रुपये का चालान किया, जिसे भुगतकर युवकों ने आरसी वापस ली। जयपुर निवासी सुगम लाल मीणा अपने दोस्तों से मिलने चंडीगढ़ आया था, जो यहीं पढा़ई करते हैं। घटना के वक्त कार की ड्राइविंग सीट पर गंगानगर निवासी कृपाल सिंह बैठा था।
सांसद ने कहा, समझाएंगे
सांसद डा. केएल मीणा ने फोन पर बातचीत में कहा कि कार में उनका भतीजा था और नियमों की अनदेखी गलत है। इसके लिए उसे समझाएंगे।