चंडीगढ़। सेक्टर-17 में साहिब सिंह और एंपायर स्टोर के पार्किंग स्थलों को खाली कराकर देखा जाएगा कि यहां पार्किंग न हो तो क्या दिक्कतें सामने आती हैं। नगर निगम इन दोनों स्थलों को तीन माह के लिए ट्रायल के तौर खाली करवाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इस दौरान यहां पार्क होने वाले वाहनों को तीन अन्य पार्किंग स्थलों में शिफ्ट किया जाएगा।
कोर्ट द्वारा गठित वकीलों की टीम ने यहां से पार्किंग शिफ्ट करने का सुझाव दिया था। कोर्ट ने पिछले दिनों इन दोनों पार्किंगों को बंद करके प्रशासन को नो व्हीकल जोन बनाने के लिए कहा था। नगर निगम का कहना है कि इन दोनों पार्किंग को कुछ माह के लिए बंद करने से यह पता चल जाएगा कि यहां पर आने वाले चालकों को किस तरह की दिक्कत होती है।
नगर निगम को इस बाबत उठाए जाने वाले कदम की जानकारी 1 जून को कोर्ट को लिखित में देनी है। तीन माह के समय में पार्किंग में प्रवेश के लिए आटोमेटिक सिस्टम भी लगा दिए जाएंगे। सोमवार को निगम के अतिरिक्त कमिश्नर सुनील भाटिया के नेतृत्व में हुई बैठक में आटोमेटिक सिस्टम लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
कहां-कहां पर बनेंगी नई पार्किंग
इन दोनों पार्किंगों को बंद करके आरबीआई और शिवालिक होटल के साथ खाली स्थान पर नई पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है। सर्कस ग्राउंड को भी पार्किंग में तब्दील किया जाएगा। मालूम हो कि इस समय साहिब सिंह और एंपायर स्टोर पार्किंग में टोकन सिस्टम चल रहा है। उधर जब मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा तो गुरदेव स्टूडियो के सामने बनी पेड पार्किंगों को भी खाली करवा लिया जाएगा, ऐसे में पार्किंग के लिए जगह और तंग हो जाएगी।
प्रशासन के साथ जल्द बैठक
निगम के कार्यकारी अभियंता विशाल गुप्ता का कहना है कि कोर्ट ने साहिब सिंह और एंपायर स्टोर पार्किंग को कुछ माह के लिए बंद करके होने वाली परेशानियों का जायजा लेने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि इस मामले पर प्रशासन के अधिकारियों के साथ बहुत जल्द बैठक होने जा रही है जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।