चंडीगढ़। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से शनिवार को आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) का परिणाम घोषित किया गया। पिछले साल की तरह इस साल भी आईसीएसई की दसवीं की परीक्षा में चंडीगढ़ के छात्र ने ट्राइसिटी में टॉप करते हुए मोहाली और पंचकूला को पीछे छोड़ दिया।
चंडीगढ़ के सेक्टर-45 स्थित सेंट स्टीफंस स्कूल के छात्र विशाल राणा ने 97.29 प्रतिशत अंक लेकर दसवीं में ट्राइसिटी में टॉप किया। विशाल के पिता भीम सिंह राणा चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल हैं। पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल की छात्रा भव्या मौद्गिल ने 97.14 प्रतिशत अंक लेकर ट्राइसिटी में दूसरा और पंचकूला में पहला स्थान हासिल किया है। मोहाली के सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा अनी टिंडर कौर ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर ट्राइसिटी में तीसरा और मोहाली में पहला स्थान पाया है।
सेंट कबीर स्कूल, सेक्टर-26 के छात्र साहिल जिंदल ने 96.71 प्रतिशत अंक लेकर चंडीगढ़ में दूसरा और ट्राइसिटी में चौथा स्थान प्राप्त किया है। पंचकूला के लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल के छात्र दिवांशु गोयल और पंचकूला के सेंट जेवियर्स की छात्रा चित्रांशी ने 96.42 अंक लेकर पंचकूला में दूसरा और ट्राइसिटी में पांचवां स्थान हासिल किया है। मोहाली में दूसरे स्थान पर वाईपीएस के छात्र अभय विक्रम सिंह (96 प्रतिशत) रहे हैं। चंडीगढ़ में तीसरा स्थान स्ट्राबैरी फील्ड्स वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर-26 की छात्रा मृणालिनी गर्ग (96.2 प्रतिशत) ने हासिल किया है, जबकि चंडीगढ़ में चौथा स्थान सेक्टर-26 स्थित सेंट कबीर स्कूल की छात्रा निशकृति सिंगला (96.14 प्रतिशत) ने हासिल किया है।
ट्राइसिटी के टॉप सेवन
रैंक नाम स्कूल अंक प्रतिशत
1. विशाल राणा सेंट स्टीफंस, चंडीगढ़ 97.29
2. भव्या मौद्गिल लिटिल फ्लावर, पंचकूला 97.14
3. अनी टिंडर कौर सेंट जेवियर्स, मोहाली 96.80
4. साहिल जिंदल सेंट कबीर, चंडीगढ़ 96.71
5. दिवांशु गोयल लिटिल फ्लावर, पंचकूला 96.42
5. चित्रांशी सेंट जेवियर्स, पंचकूला 96.42
6. मृणालिनी गर्ग स्ट्राबैरी फिल्ड्स, चंडीगढ़ 96.20
7. निशकृति सिंगला सेंट कबीर, चंडीगढ़ 96.14
टॉपर का अंक प्रतिशत बढ़ा
पिछले साल चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित सेंटर कबीर स्कूल के छात्र ध्रुव रतनपुरा ने 96.71 प्रतिशत अंक लेकर आईसीएसई की दसवीं की परीक्षा में ट्राइसिटी में पहला स्थान हासिल किया था।