चंडीगढ़। शनिवार को सुबह से लेकर देर शाम तक शहर बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गया। पहली और दूसरी मंजिल तो दूर ग्राउंड फ्लोर वालों को भी पानी नहीं मिला। भाखड़ा से शहर को पानी आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन डैमेज होने के कारण यह स्थिति आई। शहर के साथ-साथ गांवों-कालोनियों और दक्षिणी सेक्टरों की सोसाइटियों में भी पानी नहीं पहुंचा।
जनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार पंजाब स्थित भाखड़ा डैम के कजौली वाटर वर्क्स से डेढ़ किलोमीटर पहले पाइल लाइन डैमेज हो गई, जिस कारण तीसरे और चौथे फेज से आने वाली पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित रही। पाइप शुक्रवार रात 11 बजे टूटी थी। शनिवार को पूरा दिन पाइप की रिपेयर का काम चलता रहा। इस कारण करीब 75 प्रतिशत शहरवासी तो बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए।
एक-एक बाल्टी के लिए जुगाड़ करना पड़ा
. छतों पर लगी टंकियों में पानी स्टोर नहीं हो पाया, लिहाजा दिन भर घरों में पानी की जरूरत वाला कोई काम नहीं हो पाया।
. सरकारी छुट्टी होने के कारण कर्मचारी पूरा दिन घर पर ही रहे। छुट्टी के कारण ज्यादा पानी की जरूरत थी, लेकिन एक-एक बाल्टी पानी के लिए जुगाड़ करना पड़ा।
. महिलाओं को घर का काम करने में काफी परेशानी आई। न कपड़े धुले जा सके, न ही घर की साफ-सफाई हो सकी।
सूचना न होने के कारण परेशानी बढ़ी
नगर निगम द्वारा जब भी मरम्मत कार्य किया जाता है तो शहरवासियों को पूर्व सूचना दी जाती है ताकि लोग वैकल्पिक इंतजाम कर सकें, लेकिन सूचना न होने के कारण लोगों को और परेशानी हुई। पानी की सप्लाई न होने के कारण दक्षिणी सेक्टरों के भीतर के बूस्टर और टैंकर नहीं भर पाए, जिस कारण घरों तक पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पाई।
ऐसे ही रहा तो सड़कों पर उतरेंगे लोग
-सेक्टर-21 की सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजिंद्र सिंह का कहना है कि शनिवार को सुबह पानी नहीं आने पर एसडीओ को फोन किया तब पता चला कि पाइप टूट गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही चलता रहा तो लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
-सेक्टर-18 की रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील चोपड़ा का कहना है कि ग्राउंड फ्लोर वालों को भी सुबह 6 बजे तक ही पानी मिला। शाम को छह बजे तक भी पानी नहीं आया।
-सेक्टर-38 वेस्ट की एक्टिव रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह का कहना है कि सुबह के साथ शाम को भी पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित रही।
-सेक्टर-47 डी की रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह का कहना है कि गरमियों में दक्षिणी सेक्टरों को सबसे ज्यादा लो प्रेशर से जूझना पड़ रहा है। शनिवार को पानी के संकट ने हजारों लोगों को परेशानी में डाला रखा।
कोट...
तीसरे और चौथे फेज से पानी की सप्लाई नहीं आने के कारण शहर में पूरा पानी नहीं आ पाया। शुक्रवार रात को अचानक पाइप लाइन टूट गई, रिपेयर का काम शाम चार बजे तक पूरा करके छह बजे शहर में पानी सप्लाई शुरू कर दी गई थी।
-आरसी दीवान, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर, जनस्वास्थ्य विभाग।
रविवार को भी रहेगा लो प्रेशर
चंडीगढ़। शहरवासियों को पानी के लो प्रेशर की दिक्कत रविवार को भी झेलनी पड़ेगी। इसका कारण यह है कि टूटी पाइप लाइन रिपेयर होने के कारण नगर निगम द्वारा स्टोर किया हुआ पानी भी खत्म हो गया है। शहर के बूस्टर भी पूरे तरह से सूख गए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार रिपेयर का काम हो चुका है, लेकिन पानी की नार्मल सप्लाई सोमवार तक ही होगी।
क्या हुआ था फाल्ट
पाइप लाइन का जोड़ खुल गया था। ऐसे में जब तक पूरी पाइप खाली नहीं हो गई, तब तक उसकी मरम्मत शुरू नहीं हो सकी। पाइप को वेल्डिंग से जोड़ा गया है।
पंजाब के कर्मी न आते तो लगता और समय
कजौली वाटर वर्क्स की पाइपों की मरम्मत पंजाब के कर्मचारियों द्वारा की गई लेकिन पंजाब की मदद करने के लिए नगर निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर आरसी दीवान और कार्यकारी अभियंता भी गए। अगर नगर निगम के कर्मचारी मदद के लिए नहीं जाते तो रिपेयर का काम अभी 36 घंटे और चलता।