चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल के दिल, सेक्टर-17 में भी बिजली की मार पड़ रही है। सेक्टर-17 में पिछले एक सप्ताह से बिजली लगातार आंख-मिचौली खेल रही है। इससे व्यापारियों को परेशानी के साथ कारोबार में भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि हर दिन चार से पांच बार बिजली के कट लग रहे हैं। शुक्रवार और शनिवार को बिजली के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत पंछी का कहना है कि बार-बार बिजली के कट लग रहे हैं। दोपहर को बिजली जाने पर न तो बाहर बैठा जा सकता है और न ही दुकान के अंदर। प्रोग्रेसिव ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया का कहना है कि दिन में आधा दर्जन बार बिजली के कट लग रहे हैं। व्यापारियों के साथ ग्राहकों को परेशानी हो रही है। कपड़ा व्यापारी एवं कांग्रेस नेता मोहन शर्मा का कहना है कि शाम के समय बिजली चले जाने अंधेरा छा जाता है। इससे कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।
उधर सेक्टर-23 में भी बिजली के अघोषित कटों का सिलसिला जारी है। सेक्टर-23 में बतरा करियाना स्टोर के संचालक दीपक बतरा का कहना है कि बिजली आती भी है तो वोल्टेज काफी कम ज्यादा होती रहती है जिससे उपकरण खराब होने का डर लगा रहता है।