चंडीगढ़। देश भर के टॉप इंजीनियरिंग कालेज में दाखिले के लिए आयोजित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) में ट्राइसिटी के होनहार छा गए हैं। शुक्रवार को घोषित रिजल्ट में टॉप 100 में ट्राइसिटी के 5 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया। चंडीगढ़ से पढ़ाई करने वाले और मोहाली निवासी बिजॉय सिंह कोचर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, चंडीगढ़ से दसवीं करने और कोचिंग लेने के बाद राजपुरा (पंजाब) के अनंत गुप्ता ने 7वां रैंक हासिल किया है। रिजल्ट में लड़कों का ही दबदबा रहा है। आईआईटी में सफल होने वाले अधिकतर विद्यार्थियों ने सेक्टर-24 स्थित डा. संगीता खन्ना से केमिस्ट्री, सेक्टर-20 स्थित पाई स्कॉलिस्टिक सेंटर से फिजिक्स और सेक्टर-35 स्थित फिटजी कोचिंग सेंटर से कोचिंग ली है।
पिछले साल छाया था कुणाल
पिछले साल भी चंडीगढ़ से कोचिंग लेने वाले पांच छात्र टॉप 100 में रहे थे जबकि वर्ष 2010 में यह संख्या 10 से अधिक थी। पिछले साल रोपड़ निवासी और चंडीगढ़ से कोचिंग लेने वाले कुणाल चावला ने देश भर में छठा रैंक हासिल किया था, जबकि बठिंडा निवासी सुमेघा गर्ग का 12वां रैंक आया था।
मेरिट लिस्ट में 15 हजार
नए आईआईटी खुलने के बाद सीटें बढ़ने से अब लगभग 12 हजार छात्रों को दाखिला मिल सकेगा। यही वजह है कि 15 हजार छात्रों की मेरिट सूची जारी हुई है। इस बार आईआईटी ने कट ऑफ स्कोर कम किया है। मेरिट सूची में नाम आना दाखिला मिलने की गारंटी नहीं है।