चंडीगढ़। ओलंपिक में इस बार मेडल जरूर आएंगे और सबसे अधिक पदक बॉक्सर ही लाएंगे। यह कहना है ओलंपिक के लिए टिकट कटा चुके अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह का। वे शुक्रवार को पीयू में सब जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग भी किक बॉक्सिंग को प्रमोट करने पहुंचीं। विजेंद्र ने कहा कि उन्होंने कहा कि इस बार वे ओलंपिक का गोल्ड मेडल जीतने के लिए पूरा जोर लगा देंगे। उन्होंने बताया कि भारत से कुल सात मुक्केबाज ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। सभी प्रतिभाशाली हैं और इनसे काफी उम्मीदें हैं। इस बार अपना तीसरा ओलंपिक खेलने के लिए तैयार विजेंद्र ने कहा कि मुक्केबाजी दल में सबसे अधिक अनुभवी होने के नाते भारतीय प्रशंसकों को उनसे पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद है। अपने आप को लंदन के माहौल में ढालने के लिए विजेंद्र यूके जा रहे हैं, जहां वे ट्रेनिंग करेंगे। वहीं पर वे आयरलैंड में खेली जाने वाली मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद भारत वापस आकर लंदन ओलंपिक के लिए भारतीय मुक्केबाज दल के साथ रवाना होंगे। विजेंद्र ने कहा कि ओलंपिक के लिए वे इनदिनों पटियाला के एनआईएस में अपने कोच जीएस संधू की देखरेख में कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खेल मंत्रालय से फीजियो और एक डॉक्टर की मांग की है, जोकि जल्द की पूरी हो जाएगी। डोपिंग के बारे में विजेंद्र ने कहा कि इससे खिलाड़ियों को दूर रहना चाहिए। इस मौके पर अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा कि लड़कियों को किक बॉक्सिंग जरूर सीखनी चाहिए। क्याेंकि यह खेल के साथ आत्मरक्षा के गुर भी सीखाती है।