चंडीगढ़। आईआईटी-जेईई में इस बार भी चंडीगढ़ के तीन से ज्यादा छात्रों के टॉप 20 में जगह बनाने की उम्मीद है। हालांकि रिजल्ट शुक्रवार सुबह घोषित होगा, लेकिन आईआईटी की ओर से वेबसाइट पर आंसरशीट उपलब्ध कराने के कारण इस साल छात्रों को अपना स्कोर पहले से ही पता है। कोचिंग संस्थानों ने तो इन छात्रों की रैंकिंग तक निकाल ली है। यही वजह है कि जिन छात्रों के टॉप 100 में जगह बनाने की उम्मीद है, वे परिणाम की घोषणा से पहले ही वीरवार रात से खुशियां मना रहे हैं। पिछले साल तक छात्रों को परिणाम आने के एक दिन पहले तक बेचैनी रहती थी।
ट्राइसिटी के जिन होनहारों के इस साल टॉप 20 में जगह बनाने की उम्मीद है उनमें बिजोय सिंह कोचर, अनंत गुप्ता और विप्लव जैन शामिल हैं। इनमें से बिजोय का स्कोर सबसे अधिक रहने की उम्मीद है और वे टॉप फाइव में जगह बना सकते हैं। इसके बाद अनंत गुप्ता का स्कोर है और उनके भी टॉप टेन में आने की उम्मीद है। वहीं विप्लव की रैंकिंग 10 से 20 के बीच में आने की उम्मीद जताई जा रही है। इनके अलावा ट्राइसिटी के कुछ और भी छात्र हैं जो कि टॉप 100 में जगह बनाएंगे।
कोचिंग संस्थान संचालकों का कहना है कि वेबसाइट पर आंसरशीट आने से सभी छात्रों को अपने स्कोर का पता है। इसी स्कोर के आधार पर उन्होंने अपनी रैंकिंग का अंदाजा भी लगा लिया है। हालांकि पोजीशन थोड़ी बहुत आगे पीछे हो सकती है। सीबीएसई की ओर से अभी तक बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। बारहवीं का परिणाम आने से पहले ही इस बार आईआईटी-जेईई का परिणाम घोषित किया जा रहा है। पहले बारहवीं का परिणाम आने के बाद आईआईटी-जेईई का परिणाम आता था। आईआईटी का परिणाम घोषित होने के साथ ही ट्राइसिटी के बारहवीं के नॉन मेडिकल स्ट्रीम के हजारों छात्रों का भविष्य भी तय होगा। आईआईटी-जेईई में बैठे छात्र शुक्रवार सुबह आठ बजे के बाद वेबसाइट जेईई.आईआईटीडी.एसी.इन पर परिणाम जान सकते हैं।
हर बार रहा चंडीगढ़ का दबदबा
पिछले साल चंडीगढ़ से कोचिंग लेने वाले छात्र कुणाल चावला ने देश भर में छठा रैंक हासिल किया था। 2010 में चंडीगढ़ के छात्र हिमांशु ने देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया था। 2008 में चंडीगढ़ के अभिनव गर्ग ने देश भर में तीसरा और अर्चित गुप्ता ने चौथा स्थान हासिल किया था। 2006 में चंडीगढ़ के रघु महाजन ने देश भर में पहला स्थान झटका था।
चंडीगढ़। आईआईटी-जेईई में इस बार भी चंडीगढ़ के तीन से ज्यादा छात्रों के टॉप 20 में जगह बनाने की उम्मीद है। हालांकि रिजल्ट शुक्रवार सुबह घोषित होगा, लेकिन आईआईटी की ओर से वेबसाइट पर आंसरशीट उपलब्ध कराने के कारण इस साल छात्रों को अपना स्कोर पहले से ही पता है। कोचिंग संस्थानों ने तो इन छात्रों की रैंकिंग तक निकाल ली है। यही वजह है कि जिन छात्रों के टॉप 100 में जगह बनाने की उम्मीद है, वे परिणाम की घोषणा से पहले ही वीरवार रात से खुशियां मना रहे हैं। पिछले साल तक छात्रों को परिणाम आने के एक दिन पहले तक बेचैनी रहती थी।
ट्राइसिटी के जिन होनहारों के इस साल टॉप 20 में जगह बनाने की उम्मीद है उनमें बिजोय सिंह कोचर, अनंत गुप्ता और विप्लव जैन शामिल हैं। इनमें से बिजोय का स्कोर सबसे अधिक रहने की उम्मीद है और वे टॉप फाइव में जगह बना सकते हैं। इसके बाद अनंत गुप्ता का स्कोर है और उनके भी टॉप टेन में आने की उम्मीद है। वहीं विप्लव की रैंकिंग 10 से 20 के बीच में आने की उम्मीद जताई जा रही है। इनके अलावा ट्राइसिटी के कुछ और भी छात्र हैं जो कि टॉप 100 में जगह बनाएंगे।
कोचिंग संस्थान संचालकों का कहना है कि वेबसाइट पर आंसरशीट आने से सभी छात्रों को अपने स्कोर का पता है। इसी स्कोर के आधार पर उन्होंने अपनी रैंकिंग का अंदाजा भी लगा लिया है। हालांकि पोजीशन थोड़ी बहुत आगे पीछे हो सकती है। सीबीएसई की ओर से अभी तक बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। बारहवीं का परिणाम आने से पहले ही इस बार आईआईटी-जेईई का परिणाम घोषित किया जा रहा है। पहले बारहवीं का परिणाम आने के बाद आईआईटी-जेईई का परिणाम आता था। आईआईटी का परिणाम घोषित होने के साथ ही ट्राइसिटी के बारहवीं के नॉन मेडिकल स्ट्रीम के हजारों छात्रों का भविष्य भी तय होगा। आईआईटी-जेईई में बैठे छात्र शुक्रवार सुबह आठ बजे के बाद वेबसाइट जेईई.आईआईटीडी.एसी.इन पर परिणाम जान सकते हैं।
हर बार रहा चंडीगढ़ का दबदबा
पिछले साल चंडीगढ़ से कोचिंग लेने वाले छात्र कुणाल चावला ने देश भर में छठा रैंक हासिल किया था। 2010 में चंडीगढ़ के छात्र हिमांशु ने देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया था। 2008 में चंडीगढ़ के अभिनव गर्ग ने देश भर में तीसरा और अर्चित गुप्ता ने चौथा स्थान हासिल किया था। 2006 में चंडीगढ़ के रघु महाजन ने देश भर में पहला स्थान झटका था।