चंडीगढ़। सीबीएसई की ओर से अगले दस दिन के भीतर 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। ऐसे में ट्राइसिटी से हजारों की संख्या में इन परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। रिजल्ट के बाद कई विद्यार्थी मानसिक तनाव में आ जाते हैं। सीबीएसई ने इस बार रिजल्ट घोषित होने के बाद सीबीएसई पोस्ट रिजल्ट हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार रिजल्ट घोषित होते ही हेल्पलाइन शुरू हो जाएगी, जिस पर विद्यार्थी और अभिभावक अपनी समस्याओं के बारे में नेशनल सीबीएसई काउंसलर से बात कर सकेंगे। चंडीगढ़ से दो नेशनल काउंसलर को काउंसिलिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इनमें सेक्टर-7 स्थित केबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल मधु बहल और सेक्टर-15 स्थित डीएवी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डा.राकेश सचदेवा हैं। सीबीएसई के रीजनल डायरेक्टर आरजे खांडेराव का कहना है कि रिजल्ट में कम अंक पाने या आगे मनपसंद विषय में दाखिला नहीं मिलने को लेकर काफी छात्र डिप्रेशन में आ जाते हैं। हेल्पलाइन से विद्यार्थियों और अभिभावकों से काफी फायदा होगा। इस बार चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में रिजल्ट के दिन विशेष हेल्पडेस्क लगाने की योजना शिक्षा विभाग ने भी तैयार की है।