चंडीगढ़। सेक्टर-25 पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित डा. हरवंश सिंह जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हास्पिटल (पीयू डेंटल कालेज) में सुविधाओं को अपग्रेड करने की तैयारी शुरू हो गई हैं। 2006 में बनेपीयू डेंटल कालेज में अब दांतों से जुड़े सभी बड़े आपरेशन की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए 30 लाख की लागत से नया आपरेशन थियेटर तैयार करने का काम जारी है। इसके लिए मशीनें खास तौर से अमेरिका और अन्य देशों से आयात की गई हैं। नए आपरेशन थियेटर से एनथीसिसिया और बड़ी सर्जरी जैसे आपरेशन संभव हो सकेंगे। अगले दो माह में इसके बनकर तैयार होने की संभावना है।
डेंटल में डाटा हुआ ऑनलाइन
पीयू डेंटल कालेज की ओपीडी में प्रतिदिन 250 से 350 मरीज आते हैं। अभी तक मैन्युअल ही पूरा रिकार्ड रखा जाता था, लेकिन अब पूरा डाटा ऑनलाइन कर दिया गया है। इसमें मरीजों का पूरा रिकार्ड अपडेट रहेगा।
पीयू डेंटल में सस्ता और बेहतर इलाज
प्रिंसिपल कम प्रोफेसर प्रो. आशीष जैन ने बताया कि यहां पर अन्य संस्थानों से काफी कम पैसों में दांतों का इलाज संभव है। सिर्फ पांच रुपये में कार्ड बनता है। डेंटल इंप्लांटेशन के बाजार में 30 से 35 हजार देने पड़ते हैं, जबकि यहां 12 से 14 हजार में यह सुविधा दी जा रही है। हर तरह की फिलिंग 300 से 500 और क्राउनिंग 500 से 1200 में हो जाती है। 80 के करीब हास्पिटल में स्पेशलाइज डॉक्टर हैं। जल्द ही 100 बेड का अस्पताल भी बनकर तैयार हो जाएगा। ट्राइसिटी के अलावा पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से भी काफी संख्या में मरीज आते हैं।
26 मई से बदलेगा ओपीडी का समय
पीयू डेंटल कालेज में आगामी 26 मई से ओपीडी का समय बदल जाएगा। जानकारी अनुसार ओपीडी सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक होगी, जबकि नए कार्ड सुबह 8 से 11 बजे तक ही बनेंगे।