चंडीगढ़। सेक्टर 25 स्थित घर केबाहर खेल रही सात वर्षीय बच्ची का बुधवार दोपहर रिक्शा चालक ने ही अपहरण कर लिया। सेक्टर-11 पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और घटना के करीब आधे घंटे बाद ही धनास के पास स्थित जंगल में बच्ची को ले जाते धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 25 निवासी रिक्शा चालक कृष्ण के तौर पर हुई है। वह मूलरूप से करनाल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
सेक्टर 11 थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार सुुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक महिला ने सात वर्षीय बेटी के अपहरण की सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह और सब इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह मौकेपर पहुंचे और आसपास के लोगाें से पूछताछ की। जांच में पता चला कि एक रिक्शा चालक स्कूली बच्चों को कुछ देर पहले छोड़कर गया था। पुलिस को रिक्शा चालक पर शक हुआ और उसकी तलाश शुरू की गई। करीब आंधे घंटे में सेक्टर 11 थाना पुलिस ने रिक्शा चालक कृष्ण को धनास केपास जंगल में बच्ची को लेकर जाते हुए दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, वारदात के समय उसने शराब पी रखी थी।