चंडीगढ़। डिफेंस इस्टेट आफिस में एसडीओ की नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले असिस्टेंट डिफेंस इस्टेट आफिसर को चंडीगढ़ और जम्मू सीबीआई की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू कर लिया। आरोपी मुकेश खुराना को सीबीआई ने मंगलवार को रुपये लेते सुखना लेक पार्किंग के पास दबोचा।
सीबीआई टीम ने श्रीनगर निवासी शौकत अली की शिकायत पर मुकेश खुराना और श्रीनगर में तैनात एसडीओ लाल हुसैन के खिलाफ जम्मू में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया। सीबीआई ने मुकेश खुराना को बुधवार सीबीआई जज विमल कुमार की अदालत में पेश किया। अदालत ने खुराना को जम्मू सीबीआई को एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर दिया और वीरवार शाम पांच बजे तक जम्मू की कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए।
श्रीनगर निवासी शौकत अली ने जम्मू सीबीआई को शिकायत दी थी कि उसके भाई ने डिफेंस इस्टेट आफिस श्रीनगर के लिए निकली एसडीओ की पोस्ट के लिए आवेदन किया था। भाई रियाज अहमद ने लिखित परीक्षा पास की और दूसरे नंबर पर उसका नाम आया। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीनगर के एसडीओ लाल हुसैन और सेक्टर 9 स्थित केंद्रीय सदन स्थित डिफेंस इस्टेट आफिस में तैनात असिस्टेंट डिफेंस इस्टेट आफिसर मुकेश खुराना ने नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये मांगे। उन्होंने बताया कि लाल हुसैन ने मनसादेवी स्थित राजीव विहार निवासी मुकेश खुराना की बातचीत शौकत अली से करवाई थी। मुकेश खुराना ने रुपये लेकर शौकत अली को मंगलवार चंडीगढ़ सुखना लेक की पार्किंग में पास बुलाया। शौकत अली ने पचास हजार रुपये मुकेश खुराना की गाड़ी में उसे दिए। उसी समय सीबीआई ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। वहीं मामले में पकड़े गए मुकेश खुराना ने बताया कि सीबीआई ने उसे जबरदस्ती पकड़ा है। उनके पास नौकरी लगाने की पावर ही नहीं है। उधर सीबीआई डीआईजी महेश अग्रवाल ने बताया कि नौकरी लगाने के नाम पर रुपये मांगने वाले खुराना को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा है।