चंडीगढ़। लंबे समय से जीएमसीएच-32 में नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति नहीं किए जाने के विरोध में 30-31 मई को सभी नर्सिंग स्टाफ भूख हड़ताल करेगा। मंगलवार को नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला लिया गया। 703 पद होने के बावजूद लंबे समय से महज 300 स्टाफ से मरीजों की देखभाल की जा रही है। 16 जून को सभी नर्सिंग स्टाफ सामूहिक अवकाश पर होगा।