चंडीगढ़। सेक्टर 54 की फर्नीचर मार्केट में सोमवार रात लगी आग की मार कारोबारियों के साथ-साथ वहां काम करने वाले हजारों कर्मचारियों पर भी पड़ी है। इस आग ने फर्नीचर कारोबारियों को तो करोड़ों का नुकसान पहुंचा कर सड़क पर ला ही दिया वहीं, करीब दो हजार कर्मियों का रोजगार इस हादसे ने छीन लिया।
इस मार्केट में काम करने वाले इन कर्मचारियों के परिवारों के सामने भी तुरंत रोजी-रोटी का संकट आ गया है। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां लगी होने के बावजूद मंगलवार दोपहर बाद तक धुआं निकलता रहा और दुकानदार अपने बर्बाद हो चुके कारोबार का हश्र देखते रहे।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक कंप्रेशर और थिनर के टिन फटने से आग की लपटें बढ़ती गईं। अधिक तापमान होने से दुकानों के टिन शेड ढह गए और लोहे के फ्रेम भी मुड़ गए। आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
हरसंभव सहायता : मेयर
मौके पर पहुंची मेयर राजबाला मलिक ने कहा कि दुकानदारों की हर संभव सहायता की जाएगी। प्रशासन से मिलकर दुकानों को अलाट कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर दर्शन कुमार गर्ग और डिप्टी मेयर सतीश कुमार कैंथ के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
न सामान बचा, न दस्तावेज
चंडीगढ़ । हे भगवान! क्या करूं? सब कुछ जलकर खाक हो गया। सारा रिकार्ड जल गया। किससे कितना लेना है और किसे कितना देना है। न सामान बचा, न हिसाब-किताब। बिल बुक, आर्डर बुक समेत सब जरूरी दस्तावेज जल गए। फर्नीचर मार्केट में बीती रात लगी आग के बाद इस मार्केट के दुकानदारों का कुछ ऐसा ही दर्द दिखा। यह मार्केट चौथी बार जलकर खाक हुई है।
चंडीगढ़। सेक्टर 54 की फर्नीचर मार्केट में सोमवार रात लगी आग की मार कारोबारियों के साथ-साथ वहां काम करने वाले हजारों कर्मचारियों पर भी पड़ी है। इस आग ने फर्नीचर कारोबारियों को तो करोड़ों का नुकसान पहुंचा कर सड़क पर ला ही दिया वहीं, करीब दो हजार कर्मियों का रोजगार इस हादसे ने छीन लिया।
इस मार्केट में काम करने वाले इन कर्मचारियों के परिवारों के सामने भी तुरंत रोजी-रोटी का संकट आ गया है। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां लगी होने के बावजूद मंगलवार दोपहर बाद तक धुआं निकलता रहा और दुकानदार अपने बर्बाद हो चुके कारोबार का हश्र देखते रहे।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक कंप्रेशर और थिनर के टिन फटने से आग की लपटें बढ़ती गईं। अधिक तापमान होने से दुकानों के टिन शेड ढह गए और लोहे के फ्रेम भी मुड़ गए। आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
हरसंभव सहायता : मेयर
मौके पर पहुंची मेयर राजबाला मलिक ने कहा कि दुकानदारों की हर संभव सहायता की जाएगी। प्रशासन से मिलकर दुकानों को अलाट कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर दर्शन कुमार गर्ग और डिप्टी मेयर सतीश कुमार कैंथ के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
न सामान बचा, न दस्तावेज
चंडीगढ़ । हे भगवान! क्या करूं? सब कुछ जलकर खाक हो गया। सारा रिकार्ड जल गया। किससे कितना लेना है और किसे कितना देना है। न सामान बचा, न हिसाब-किताब। बिल बुक, आर्डर बुक समेत सब जरूरी दस्तावेज जल गए। फर्नीचर मार्केट में बीती रात लगी आग के बाद इस मार्केट के दुकानदारों का कुछ ऐसा ही दर्द दिखा। यह मार्केट चौथी बार जलकर खाक हुई है।