चंडीगढ़। पानी की किल्लत से शहर के दक्षिणी सेक्टरों के बाशिंदे आजिज हो चुके हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोगों के लिए है। उनका कहना है कि जब सप्लाई से सोसाइटी में बने वाटर टैंक ही नहीं भर पा रहे हैं तो लोगों को पानी कैसे मिल पाएगा?
सेक्टर-49 स्थित एडवोकेट सोसाइटी के एडवोकेट गौरव गोयल ने बताया कि पानी के लिए हर सुबह परेशान होना पड़ता है। समस्या गंभीर है। ऐसे में चुप बैठना भी ठीक नहीं। सेक्टर-49 स्थित पुष्पक सोसाइटी में रहने वाले शिक्षक सुनील बंसल ने कहा कि गरमी शुरू होते ही पानी की इतनी दिक्कत हो गई है कि सोच समझ कर पानी खर्च करना पड़ता है। यंग डेवलपर्स सोसाइटी के निवासी एडवोकेट बीएस मक्कड़ ने कहा कि सोसाइटियों में पानी पहुंचाना नगर निगम की जिम्मेदारी है, लेकिन निगम सोसाइटी की टंकी तक पानी पहुंचा कर पल्ला झाड़ लेता है। शिवालिक सोसाइटी के व्यवसायी जय वरुण गिरी ने कहा कि गरमी बढ़ने के साथ पानी की दिक्कतें भी बढ़ती जा रही है। इस ओर निगम को ध्यान देना चाहिए।
चंडीगढ़। पानी की किल्लत से शहर के दक्षिणी सेक्टरों के बाशिंदे आजिज हो चुके हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोगों के लिए है। उनका कहना है कि जब सप्लाई से सोसाइटी में बने वाटर टैंक ही नहीं भर पा रहे हैं तो लोगों को पानी कैसे मिल पाएगा?
सेक्टर-49 स्थित एडवोकेट सोसाइटी के एडवोकेट गौरव गोयल ने बताया कि पानी के लिए हर सुबह परेशान होना पड़ता है। समस्या गंभीर है। ऐसे में चुप बैठना भी ठीक नहीं। सेक्टर-49 स्थित पुष्पक सोसाइटी में रहने वाले शिक्षक सुनील बंसल ने कहा कि गरमी शुरू होते ही पानी की इतनी दिक्कत हो गई है कि सोच समझ कर पानी खर्च करना पड़ता है। यंग डेवलपर्स सोसाइटी के निवासी एडवोकेट बीएस मक्कड़ ने कहा कि सोसाइटियों में पानी पहुंचाना नगर निगम की जिम्मेदारी है, लेकिन निगम सोसाइटी की टंकी तक पानी पहुंचा कर पल्ला झाड़ लेता है। शिवालिक सोसाइटी के व्यवसायी जय वरुण गिरी ने कहा कि गरमी बढ़ने के साथ पानी की दिक्कतें भी बढ़ती जा रही है। इस ओर निगम को ध्यान देना चाहिए।