पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चंडीगढ़। सुबह स्कूल टाइम में तेज रफ्तारी ने एक बार फिर मासूमों की जान खतरे में डाल दी। सेक्टर-18 लाइट प्वाइंट पर सोमवार सुबह करीब 7.15 बजे तेज रफ्तार इंडिगो कार की स्कूल बस में जबर्दस्त टक्कर से आधा दर्जन स्कूली बच्चों को चोट लग गई। हादसे में बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर बदहवास अभिभावक और पुलिस के अफसर भी पहुंच गए। बच्चों को जनरल अस्पताल में फर्स्ट एड दिया गया और कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन, मौके पर पहुंचे अभिभावकों का एक ही सवाल था कि चंडीगढ़ में स्कूल टाइम में बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा और तेज रफ्तारी पर नियंत्रण कैसे होगा?
हादसे के वक्त मौजूद प्रत्यदर्शियाें के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 7.15 बजे सेक्टर-70 मोहाली स्थित विवेक हाई स्कूल की बस में मनीमाजरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने रेड लाइट जंप करते हुए टक्कर मार दी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि बस बिजली के खंभे से चंद कदम पहले पलट गई। बस के दरवाजे और खिड़कियां बंद होने से बच्चे काफी घबरा गए। राहगीरों ने बस पर चढ़कर पहले बस के शीशे तोड़े और फिर सभी को बस से निकाला। बस चालक राजेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रीन लाइट में कार चालक ने सीधे बस में टक्कर मारी। घटना के बाद बस के टैंक से तेल का रिसाव शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के ओर भी हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार ड्राइवर यमुनानगर निवासी सुखविंदर कुमार के खिलाफ सेक्टर-3 थाने में लापरवाही का मामला दर्ज कर, आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पीजीआई में भर्ती अपने पिता से मिलने जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज से भी यह साफ हो गया कि आरोपी कार चालक की रफ्तार तेज थी और उसने ही बस को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।
ट्राइसिटी के प्रतिष्ठित विवेक स्कूल की बस के पलटने की खबर के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी खुद घटना का मुआयना लेने पहुंचे। डीएसपी सिक्योरटी दीपक सहारन, इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह, सेक्टर-3 थाना प्रभारी श्रीप्रकाश के अलावा करीब दर्जन भर कांस्टेबल भी पहुंच गए। विवेक हाई स्कूल के चेयरमैन एचएस मामिक भी पहले घटना स्थल और फिर अस्पताल में बच्चों का हाल जानने के लिए पहुंचे। वहीं अस्पताल में घटना की जानकारी मिलने के आधे घंटे के बीच ही मोहाली विवेक हाई स्कूल प्रिंसिपल अनुराधा दुआ,एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर विक्रम और चंडीगढ़ विवेक हाई स्कूल की प्रिंसिपल पीके सिंह भी पहुंची।
कोई स्लीपर में, किसी की आवाज नहीं निकली
स्कूल बस पलटने की खबर के बाद कई अभिभावक घटना स्थल पर बदहवास हालत में पहुंचे। कोई स्लीपर में था किसी की आवाज नहीं निकल रही थी। सभी बच्चों की कुशलता के बारे में पूछ रहे थे। सेक्टर-8 से परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे संदीप ने बताया कि बेटा सहजजोत भी इसी बस में आया है। संदीप तुरंत अपने मम्मी पापा के साथ अस्पताल की ओर गाड़ी में रवाना हो गए। करीब 8 बजे घटना स्थल पर बस को देखकर रेड लाइट में काले रंग के सूट में एक महिला दौड़ती हुई बस के पास आई, और बच्चों के अस्पताल में होने की जानकारी पाते ही गाड़ी को तेज गति से सेक्टर-16 की ओर भगा लिया।
...............
-बस को नहीं हटा सकी क्रेन, 15 मिनट तक मध्य मार्ग रहा जाम
-सीसीटीवी कैमरे में भी कार चालक की गलती आई सामने
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रेस लाइट प्वाइंट (सेक्टर-8/9 और 17/18) पर कार की टक्कर से स्कूली बस पलटने के बाद चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के इंतजामों की पोल भी खुल गई। बच्चों को अस्पताल ले जाने के बाद जब बस को मौके से हटाने के लिए तीन क्रेन मंगवाई गईं। लेकिन, क्रेन दोबारा बस को पहिये पर खड़ा करने में नाकाम साबित हुईं। आखिरकार मौके पर मौजूद 15-20 लोगों की मदद से बस को सीधा किया गया। इस दौरान क्रेन ने एक बार बस को आगे करीब 15 मीटर तक घसीटा, जिससे बस के कांच पूरी तरह टूट गए और वाहन को काफी नुकसान हुआ। इस दौरान, सड़क के किनारे टर्न पर बना स्ट्रक्चर भी टूट गया। क्रेन की नाकामी की वजह से मध्य मार्ग पर 8.30-8.45 के बीच मध्य मार्ग पर सेक्टर-7 से पीजीआई की ओर से वाहनों का काफी दूर तक जाम लगा रहा।
--------------
कार चालक की गलती की वजह से यह हादसा हुआ। लाइटें रेड होने के बावजूद उसने लाइट जंप कर लिया, जिससे यह हादसा हुआ। ट्रैफिक कर्मियों की कम संख्या होने की वजह से स्कूल के वक्त पर सभी जगहों पर कर्मियों की तैनाती नहीं की जा रही है। जल्द ही कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग करुंगा।
मनीष चौधरी, एसपी ट्रैफिक चंडीगढ़
कहां हुई गलती-
-मध्य मार्ग पर पीजीआई की तरफ जा रहे कार चालक ने लाइट प्वाइंट पर लाइट्स और बस को नहीं देखा। तेज रफ्तार कार के कारण हुआ यह हादसा।
-स्कूली बसों के सुबह स्कूल जाने के दौरान लाइट प्वायंट्स पर आठ बजे से पहले ट्रैफिक कर्मी नहीं होते हैं। इससे स्पीड पर नियंत्रण नहीं होता।
चंडीगढ़। सुबह स्कूल टाइम में तेज रफ्तारी ने एक बार फिर मासूमों की जान खतरे में डाल दी। सेक्टर-18 लाइट प्वाइंट पर सोमवार सुबह करीब 7.15 बजे तेज रफ्तार इंडिगो कार की स्कूल बस में जबर्दस्त टक्कर से आधा दर्जन स्कूली बच्चों को चोट लग गई। हादसे में बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर बदहवास अभिभावक और पुलिस के अफसर भी पहुंच गए। बच्चों को जनरल अस्पताल में फर्स्ट एड दिया गया और कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन, मौके पर पहुंचे अभिभावकों का एक ही सवाल था कि चंडीगढ़ में स्कूल टाइम में बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा और तेज रफ्तारी पर नियंत्रण कैसे होगा?
हादसे के वक्त मौजूद प्रत्यदर्शियाें के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 7.15 बजे सेक्टर-70 मोहाली स्थित विवेक हाई स्कूल की बस में मनीमाजरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने रेड लाइट जंप करते हुए टक्कर मार दी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि बस बिजली के खंभे से चंद कदम पहले पलट गई। बस के दरवाजे और खिड़कियां बंद होने से बच्चे काफी घबरा गए। राहगीरों ने बस पर चढ़कर पहले बस के शीशे तोड़े और फिर सभी को बस से निकाला। बस चालक राजेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रीन लाइट में कार चालक ने सीधे बस में टक्कर मारी। घटना के बाद बस के टैंक से तेल का रिसाव शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के ओर भी हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार ड्राइवर यमुनानगर निवासी सुखविंदर कुमार के खिलाफ सेक्टर-3 थाने में लापरवाही का मामला दर्ज कर, आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पीजीआई में भर्ती अपने पिता से मिलने जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज से भी यह साफ हो गया कि आरोपी कार चालक की रफ्तार तेज थी और उसने ही बस को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।
ट्राइसिटी के प्रतिष्ठित विवेक स्कूल की बस के पलटने की खबर के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी खुद घटना का मुआयना लेने पहुंचे। डीएसपी सिक्योरटी दीपक सहारन, इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह, सेक्टर-3 थाना प्रभारी श्रीप्रकाश के अलावा करीब दर्जन भर कांस्टेबल भी पहुंच गए। विवेक हाई स्कूल के चेयरमैन एचएस मामिक भी पहले घटना स्थल और फिर अस्पताल में बच्चों का हाल जानने के लिए पहुंचे। वहीं अस्पताल में घटना की जानकारी मिलने के आधे घंटे के बीच ही मोहाली विवेक हाई स्कूल प्रिंसिपल अनुराधा दुआ,एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर विक्रम और चंडीगढ़ विवेक हाई स्कूल की प्रिंसिपल पीके सिंह भी पहुंची।
कोई स्लीपर में, किसी की आवाज नहीं निकली
स्कूल बस पलटने की खबर के बाद कई अभिभावक घटना स्थल पर बदहवास हालत में पहुंचे। कोई स्लीपर में था किसी की आवाज नहीं निकल रही थी। सभी बच्चों की कुशलता के बारे में पूछ रहे थे। सेक्टर-8 से परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे संदीप ने बताया कि बेटा सहजजोत भी इसी बस में आया है। संदीप तुरंत अपने मम्मी पापा के साथ अस्पताल की ओर गाड़ी में रवाना हो गए। करीब 8 बजे घटना स्थल पर बस को देखकर रेड लाइट में काले रंग के सूट में एक महिला दौड़ती हुई बस के पास आई, और बच्चों के अस्पताल में होने की जानकारी पाते ही गाड़ी को तेज गति से सेक्टर-16 की ओर भगा लिया।
...............
-बस को नहीं हटा सकी क्रेन, 15 मिनट तक मध्य मार्ग रहा जाम
-सीसीटीवी कैमरे में भी कार चालक की गलती आई सामने
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। प्रेस लाइट प्वाइंट (सेक्टर-8/9 और 17/18) पर कार की टक्कर से स्कूली बस पलटने के बाद चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के इंतजामों की पोल भी खुल गई। बच्चों को अस्पताल ले जाने के बाद जब बस को मौके से हटाने के लिए तीन क्रेन मंगवाई गईं। लेकिन, क्रेन दोबारा बस को पहिये पर खड़ा करने में नाकाम साबित हुईं। आखिरकार मौके पर मौजूद 15-20 लोगों की मदद से बस को सीधा किया गया। इस दौरान क्रेन ने एक बार बस को आगे करीब 15 मीटर तक घसीटा, जिससे बस के कांच पूरी तरह टूट गए और वाहन को काफी नुकसान हुआ। इस दौरान, सड़क के किनारे टर्न पर बना स्ट्रक्चर भी टूट गया। क्रेन की नाकामी की वजह से मध्य मार्ग पर 8.30-8.45 के बीच मध्य मार्ग पर सेक्टर-7 से पीजीआई की ओर से वाहनों का काफी दूर तक जाम लगा रहा।
--------------
कार चालक की गलती की वजह से यह हादसा हुआ। लाइटें रेड होने के बावजूद उसने लाइट जंप कर लिया, जिससे यह हादसा हुआ। ट्रैफिक कर्मियों की कम संख्या होने की वजह से स्कूल के वक्त पर सभी जगहों पर कर्मियों की तैनाती नहीं की जा रही है। जल्द ही कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग करुंगा।
मनीष चौधरी, एसपी ट्रैफिक चंडीगढ़
कहां हुई गलती-
-मध्य मार्ग पर पीजीआई की तरफ जा रहे कार चालक ने लाइट प्वाइंट पर लाइट्स और बस को नहीं देखा। तेज रफ्तार कार के कारण हुआ यह हादसा।
-स्कूली बसों के सुबह स्कूल जाने के दौरान लाइट प्वायंट्स पर आठ बजे से पहले ट्रैफिक कर्मी नहीं होते हैं। इससे स्पीड पर नियंत्रण नहीं होता।