पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चंडीगढ़। दो माह से बीमा के इंतजार में खड़ी सीटीयू की 170 बसें गणतंत्र दिवस से सड़कों पर दौड़नी शुरू हो गई। चंडीगढ़ प्रशासन ने इन बसों को 28 फरवरी तक बीमा से छूट दी है। इससे संबंधित पत्र स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) को भेज दिया गया है, जिसके बाद एसटीए ने अब तक 52 बसों को पास कर दिया है। बाकी बसें सोमवार को पास कर दी जाएंगी।
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की 170 बसें बीमा न होने से डिपो में खड़ी थीं। सीटीयू की ओर से अब इनका बीमा कराने की तैयारी की जा रही है। एक बीमा कंपनी से डील चल रही है और एक बस पर सालाना करीब 30 हजार रुपये का खर्च होगा। इससे सीटीयू पर कुल 1.60 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार दो टर्म में बसों का बीमा करवाने का फैसला लिया गया है। फरवरी माह में बीमा का काम पूरा होने की संभावना है।
कोटस...
प्रशासन ने बसों को इंश्योरेंस से एक माह की छूट दी है। इसका पत्र मिल गया है। एमवीआई एक्ट के अंदर सरकारी कामर्शियल वाहनों को बीमा से छूट का प्रावधान है। इसके बाद एसटीए ने बसों को पास करना शुरू कर दिया है। सोमवार को और भी बसें पास होंगी। 28 फरवरी तक की छूट मिली है।
- बलबीर सिंह ढोल, सचिव स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी चंडीगढ़
कोटस...
प्रशासन का देर से लेकिन सही फैसला आया है। बसें दो महीने से डिपो में खड़ी थीं, जिससे लोगों को परेशानी हुई और सीटीयू को राजस्व का घाटा हुआ। इसकी भरपाई कौन करेगा।
रंजीत सिंह हंस, महासचिव, सीटीयू वर्कर्स यूनियन
चंडीगढ़। दो माह से बीमा के इंतजार में खड़ी सीटीयू की 170 बसें गणतंत्र दिवस से सड़कों पर दौड़नी शुरू हो गई। चंडीगढ़ प्रशासन ने इन बसों को 28 फरवरी तक बीमा से छूट दी है। इससे संबंधित पत्र स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) को भेज दिया गया है, जिसके बाद एसटीए ने अब तक 52 बसों को पास कर दिया है। बाकी बसें सोमवार को पास कर दी जाएंगी।
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की 170 बसें बीमा न होने से डिपो में खड़ी थीं। सीटीयू की ओर से अब इनका बीमा कराने की तैयारी की जा रही है। एक बीमा कंपनी से डील चल रही है और एक बस पर सालाना करीब 30 हजार रुपये का खर्च होगा। इससे सीटीयू पर कुल 1.60 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार दो टर्म में बसों का बीमा करवाने का फैसला लिया गया है। फरवरी माह में बीमा का काम पूरा होने की संभावना है।
कोटस...
प्रशासन ने बसों को इंश्योरेंस से एक माह की छूट दी है। इसका पत्र मिल गया है। एमवीआई एक्ट के अंदर सरकारी कामर्शियल वाहनों को बीमा से छूट का प्रावधान है। इसके बाद एसटीए ने बसों को पास करना शुरू कर दिया है। सोमवार को और भी बसें पास होंगी। 28 फरवरी तक की छूट मिली है।
- बलबीर सिंह ढोल, सचिव स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी चंडीगढ़
कोटस...
प्रशासन का देर से लेकिन सही फैसला आया है। बसें दो महीने से डिपो में खड़ी थीं, जिससे लोगों को परेशानी हुई और सीटीयू को राजस्व का घाटा हुआ। इसकी भरपाई कौन करेगा।
रंजीत सिंह हंस, महासचिव, सीटीयू वर्कर्स यूनियन