पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चंडीगढ़। शहर में हर दिन छेड़छाड़, लूट और फायरिंग जैसी वारदात हो रही हैं, दूसरी तरफ दिल्ली से आए पांच डीएसपी को यहां ज्वायनिंग के दो हफ्ते बीतने के बाद भी तैनाती नहीं दी गई है। दूसरी तरफ खाली पड़ी यूनिटों का चार्ज कई डीएसपी को अतिरक्त चार्ज के तौर पर दिया गया है। अतिरिक्त चार्ज होने के कारण ये डीएसपी भी सभी कामों पर बराबर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
सूत्राें की मानें तो डीएसपी को चार्ज देने केलिए पुलिस के आला अधिकारी नए आईजी आरपी उपाध्याय का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके यहां पहुंचने की सही तारीख कोई नहीं बता पा रहा है। हाल ही में सेक्टर 22 स्थित होटल से तीन वर्षीय बच्ची हारमेनी का दिनदहाड़े अपहरण हो गया था, लेकिन इस मामले को भी सुलझाने में दिल्ली से आए किसी भी डीएसपी की सहायता नहीं ली गई।
........
दिल्ली से आए डीएसपी
04 जनवरी: सुरजीत सिंह मलिक
06 जनवरी: कमला मीणा
:जेएस मीणा
:रामचंद्र मीणा
:विजय कुमार
ये यूनिट हैं खाली
- होमगार्ड
- पीसीआर
- ट्रेनिंग
- आर्थिक अपराध शाखा
- विजिलेंस
......
कोट
दिल्ली से आकर ज्वाइन करने वाले डीएसपी को जल्द ही यूनिटों का चार्ज दिया जाएगा। फिलहाल विभागों का चार्ज देने से पहले इन डीएसपी की योग्यता और अनुभव देखा जा रहा है।
-आलोक कुमार, कार्यवाहक आईजी
चंडीगढ़। शहर में हर दिन छेड़छाड़, लूट और फायरिंग जैसी वारदात हो रही हैं, दूसरी तरफ दिल्ली से आए पांच डीएसपी को यहां ज्वायनिंग के दो हफ्ते बीतने के बाद भी तैनाती नहीं दी गई है। दूसरी तरफ खाली पड़ी यूनिटों का चार्ज कई डीएसपी को अतिरक्त चार्ज के तौर पर दिया गया है। अतिरिक्त चार्ज होने के कारण ये डीएसपी भी सभी कामों पर बराबर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
सूत्राें की मानें तो डीएसपी को चार्ज देने केलिए पुलिस के आला अधिकारी नए आईजी आरपी उपाध्याय का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके यहां पहुंचने की सही तारीख कोई नहीं बता पा रहा है। हाल ही में सेक्टर 22 स्थित होटल से तीन वर्षीय बच्ची हारमेनी का दिनदहाड़े अपहरण हो गया था, लेकिन इस मामले को भी सुलझाने में दिल्ली से आए किसी भी डीएसपी की सहायता नहीं ली गई।
........
दिल्ली से आए डीएसपी
04 जनवरी: सुरजीत सिंह मलिक
06 जनवरी: कमला मीणा
:जेएस मीणा
:रामचंद्र मीणा
:विजय कुमार
ये यूनिट हैं खाली
- होमगार्ड
- पीसीआर
- ट्रेनिंग
- आर्थिक अपराध शाखा
- विजिलेंस
......
कोट
दिल्ली से आकर ज्वाइन करने वाले डीएसपी को जल्द ही यूनिटों का चार्ज दिया जाएगा। फिलहाल विभागों का चार्ज देने से पहले इन डीएसपी की योग्यता और अनुभव देखा जा रहा है।
-आलोक कुमार, कार्यवाहक आईजी