पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल में साइकिल को प्रमोट करने क े उद्देश्य से हीरो साइकिल चंडीगढ़ प्रशासन केसहयोग से 3 फरवरी को शहर में चंडीगढ़ साइक्लोथोन कराने जा रहा है। हीरो साइकिल की ओर से शहर मेें चंडीगढ़ साइक्लोथोन का यह तीसरा संस्करण होगा, जिसमें चार तरह की रेस होंगी। पहली नेशनल एलीट रेस होगी, जिसमें देशभर से 100 केकरीब प्रोफेशनल साइकिलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। यह रेस 60 किलोमिटर की होगी और इसमें 18 लैप्स होंगे।
यह रेस सुखना लेक पर सुबह 6.30 बजे शुरू होगी। दूृसरी जूनियर राइड रेस पांच किलोमीटर की होगी। इसमें आठ से लेकर सोलह वर्ष के प्रतियोगी हिस्सा ले सकते हैं। यह रेस सुबह 8.30 बजे से सुखना लेक से शुरू होगी। तीसरी एमेच्योर रेस होगी जो 10 किलोमीटर की होगी। इसमें अठारह साल से अधिक वर्ग के प्रतियोगी हिस्सा ले सकते हैं। यह रेस सुबह 8.45 बजे शुरू होगी। चौथी कारपोरेट रेस होगी, जो 10 किलोमीटर की होगी। यह रेस सुखना लेक से सुबह 9 बजे शुरू होगी। सिटको के जीएम एके मल्होत्रा ने बताया कि साईक्लोथोन केलिए चंडीगढ़ सबसे बेहतर जगह है। यहां सड़कें चौड़ी हैं और हरियाली केसाथ-साथ शहर में साइकिल ट्रैक्स भी हैं। इस साइक्लोथोन में उड़न सिख मिल्खा सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी कमल ठाकुर प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाने पहुंचेंगे। इसके अलावा पंजाबी गायक और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल भी शिरकरत करेंगे।
चंडीगढ़ साइकिल फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी राकेश महेंद्रा ने बताया कि नेशनल एलीट रेस में इनामी राशि भी रखी गई है। इसमें पहले स्थान पर आने वाले को 1 लाख रुपये, दूसरे स्थान के लिए 75,000 रुपये, तीसरे स्थान के लिए 51,000 रुपये मिलेंगे। वहीं, चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को दस-दस हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। रेस में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को अपनी साइकिल के साथ ही रेस में हिस्सा लेना होगा। वहीं, हीरो साइकिल भी 200 के करीब साइकिल किराए पर देगी। रेस में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतियोगी 25-30 जनवरी केबीच मोबाइल नंबर 9041744772 या फिर www.chandigarhcyclothon.com,
[email protected] पर बुकिंग करवा सकते हैं।
चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल में साइकिल को प्रमोट करने क े उद्देश्य से हीरो साइकिल चंडीगढ़ प्रशासन केसहयोग से 3 फरवरी को शहर में चंडीगढ़ साइक्लोथोन कराने जा रहा है। हीरो साइकिल की ओर से शहर मेें चंडीगढ़ साइक्लोथोन का यह तीसरा संस्करण होगा, जिसमें चार तरह की रेस होंगी। पहली नेशनल एलीट रेस होगी, जिसमें देशभर से 100 केकरीब प्रोफेशनल साइकिलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। यह रेस 60 किलोमिटर की होगी और इसमें 18 लैप्स होंगे।
यह रेस सुखना लेक पर सुबह 6.30 बजे शुरू होगी। दूृसरी जूनियर राइड रेस पांच किलोमीटर की होगी। इसमें आठ से लेकर सोलह वर्ष के प्रतियोगी हिस्सा ले सकते हैं। यह रेस सुबह 8.30 बजे से सुखना लेक से शुरू होगी। तीसरी एमेच्योर रेस होगी जो 10 किलोमीटर की होगी। इसमें अठारह साल से अधिक वर्ग के प्रतियोगी हिस्सा ले सकते हैं। यह रेस सुबह 8.45 बजे शुरू होगी। चौथी कारपोरेट रेस होगी, जो 10 किलोमीटर की होगी। यह रेस सुखना लेक से सुबह 9 बजे शुरू होगी। सिटको के जीएम एके मल्होत्रा ने बताया कि साईक्लोथोन केलिए चंडीगढ़ सबसे बेहतर जगह है। यहां सड़कें चौड़ी हैं और हरियाली केसाथ-साथ शहर में साइकिल ट्रैक्स भी हैं। इस साइक्लोथोन में उड़न सिख मिल्खा सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी कमल ठाकुर प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाने पहुंचेंगे। इसके अलावा पंजाबी गायक और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल भी शिरकरत करेंगे।
चंडीगढ़ साइकिल फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी राकेश महेंद्रा ने बताया कि नेशनल एलीट रेस में इनामी राशि भी रखी गई है। इसमें पहले स्थान पर आने वाले को 1 लाख रुपये, दूसरे स्थान के लिए 75,000 रुपये, तीसरे स्थान के लिए 51,000 रुपये मिलेंगे। वहीं, चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को दस-दस हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। रेस में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को अपनी साइकिल के साथ ही रेस में हिस्सा लेना होगा। वहीं, हीरो साइकिल भी 200 के करीब साइकिल किराए पर देगी। रेस में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतियोगी 25-30 जनवरी केबीच मोबाइल नंबर 9041744772 या फिर www.chandigarhcyclothon.com,
[email protected] पर बुकिंग करवा सकते हैं।