चंडीगढ़। कालेज और यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जरूरी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन का नेशनल एलिजिबिल्टी टेस्ट (यूजीसी-नेट) 30 दिसंबर 2012 को होगा। 93 विषयों में यूजीसी नेट आयोजित किया जा रहा है। जून 2012 से नेट के सभी तीनों पेपर आब्जेक्टिव टाइप होने से युवाओं में नेट को लेकर क्रेज बढ़ा है। पहले जहां 12 से 13 हजार परीक्षार्थी नेट देते थे, वहीं इस बार की परीक्षा में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी एग्जाम देंगे।
नेट क्लीयर करने के लिए सबसे कड़ा मुकाबला कंप्यूटर साइंस विषय में रहेगा। 2991 परीक्षार्थी इस विषय की परीक्षा देंगे। वहीं मैनेजमेंट में 2404, एजुकेशन में 2126, कामर्स में 1904, पंजाबी में 1417 और अंग्रेजी विषय में 1178 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठेंगे। इसके अलावा मणिपुरी, स्पेनिश, राजस्थानी और पाली में सिर्फ एक-एक परीक्षार्थी बैठेगा। वहीं एडल्ट एजूकेशन एंड कन्टीन्यूइंग एजुकेशन में 2, लिंगविस्टिक में 2, कंपेरेटिव स्टडी ऑफ रिलीजन में 4, इन्वायरंमेंटल साइंस में 4, इंटरनेशनल एंड एरिया स्टडी में 4 और फ्रेंच विषय में 7 स्टूडेंट परीक्षा होंगे।
यूजीसी नेट के लिए आए आवेदन
विषय आवेदन
कंप्यूटर साइंस 2991
मैनेजमेंट 2404
एजूकेशन 2126
कामर्स 1904
पंजाबी 1417
अंग्रेजी 1178
हिंदी 988
पॉलिटिकल साइंस 843
इकोनॉमिक्स 841
हिस्ट्री 744
फिजिकल एजुकेशन 581
मास कम्युनिकेशन 195
पीयू ने शुरू की हेल्प लाइन
30 दिसंबर को यूजीसी नेट देने वालों के लिए पीयू ने खास हेल्प लाइन शुरू की है। सुबह 9 से 5 बजे तक हेल्प लाइन नंबर 8146455269 और 9041772129 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं पीयू के आर्ट्स ब्लॉक-1 (अंग्रेजी विभाग) दूसरे फ्लोर यूजीसी नेट सेंटर बनाया गया है।
रोल नंबर के नए सिस्टम से अभ्यर्थी परेशान
यूजीसी नेट के एग्जाम के रोल नंबर के लिए इस बार नया सिस्टम शुरू किया गया है। नेट कार्डिनेटिक टीम के सदस्य विनय ने बताया कि अभ्यर्थियों को इस बार डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजे गए हैं, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन के समय एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी जारी कर दी गई थी। पीयू ने सभी विद्यार्थियों के रोल नंबर के तहत पीयू की वेबसाइट पर सेंटर जारी कर दिए हैं। अब विद्यार्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर उस पर अपनी फोटो और पीयू की वेबसाइट से सेंटर नंबर लिखकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। रोल नंबर की कन्फ्यूजन को लेकर वीरवार को भी 100 से अधिक आवेदक पीयू में बने यूजीसी नेट सेंटर पर पहुंचे।
आवेदन करने वाले सभी दे सकेंगे परीक्षा
नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रिंट कापी पीयू को भेजनी थी, लेकिन 870 आवेदकों के आवेदन की कॉपी नहीं पहुंची। यूजीसी ने ऐसे आवेदकों को भी परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी है। विनय ने बताया कि सभी को एग्जाम सेंटर अलॉट कर दिए गए हैं। 1000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय पूरे डॉक्यूमेंट जमा नहीं कराए। उनकी भी जानकारी पीयू वेबसाइट पर जारी की गई है।
कोट्स
नेट आब्जेक्टिव होने से लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। यूजीसी के नए नियमों के तहत अब किसी भी विषय में न्यूनतम अंक पाने के बाद पहले 15 फीसदी परीक्षार्थियों को भी उत्तीर्ण माना जाएगा।
- आरके महाजन, डायरेक्टर ब्राइट एकेडमी, सेक्टर-15 चंडीगढ़
चंडीगढ़। कालेज और यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जरूरी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन का नेशनल एलिजिबिल्टी टेस्ट (यूजीसी-नेट) 30 दिसंबर 2012 को होगा। 93 विषयों में यूजीसी नेट आयोजित किया जा रहा है। जून 2012 से नेट के सभी तीनों पेपर आब्जेक्टिव टाइप होने से युवाओं में नेट को लेकर क्रेज बढ़ा है। पहले जहां 12 से 13 हजार परीक्षार्थी नेट देते थे, वहीं इस बार की परीक्षा में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी एग्जाम देंगे।
नेट क्लीयर करने के लिए सबसे कड़ा मुकाबला कंप्यूटर साइंस विषय में रहेगा। 2991 परीक्षार्थी इस विषय की परीक्षा देंगे। वहीं मैनेजमेंट में 2404, एजुकेशन में 2126, कामर्स में 1904, पंजाबी में 1417 और अंग्रेजी विषय में 1178 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठेंगे। इसके अलावा मणिपुरी, स्पेनिश, राजस्थानी और पाली में सिर्फ एक-एक परीक्षार्थी बैठेगा। वहीं एडल्ट एजूकेशन एंड कन्टीन्यूइंग एजुकेशन में 2, लिंगविस्टिक में 2, कंपेरेटिव स्टडी ऑफ रिलीजन में 4, इन्वायरंमेंटल साइंस में 4, इंटरनेशनल एंड एरिया स्टडी में 4 और फ्रेंच विषय में 7 स्टूडेंट परीक्षा होंगे।
यूजीसी नेट के लिए आए आवेदन
विषय आवेदन
कंप्यूटर साइंस 2991
मैनेजमेंट 2404
एजूकेशन 2126
कामर्स 1904
पंजाबी 1417
अंग्रेजी 1178
हिंदी 988
पॉलिटिकल साइंस 843
इकोनॉमिक्स 841
हिस्ट्री 744
फिजिकल एजुकेशन 581
मास कम्युनिकेशन 195
पीयू ने शुरू की हेल्प लाइन
30 दिसंबर को यूजीसी नेट देने वालों के लिए पीयू ने खास हेल्प लाइन शुरू की है। सुबह 9 से 5 बजे तक हेल्प लाइन नंबर 8146455269 और 9041772129 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं पीयू के आर्ट्स ब्लॉक-1 (अंग्रेजी विभाग) दूसरे फ्लोर यूजीसी नेट सेंटर बनाया गया है।
रोल नंबर के नए सिस्टम से अभ्यर्थी परेशान
यूजीसी नेट के एग्जाम के रोल नंबर के लिए इस बार नया सिस्टम शुरू किया गया है। नेट कार्डिनेटिक टीम के सदस्य विनय ने बताया कि अभ्यर्थियों को इस बार डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजे गए हैं, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन के समय एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी जारी कर दी गई थी। पीयू ने सभी विद्यार्थियों के रोल नंबर के तहत पीयू की वेबसाइट पर सेंटर जारी कर दिए हैं। अब विद्यार्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर उस पर अपनी फोटो और पीयू की वेबसाइट से सेंटर नंबर लिखकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। रोल नंबर की कन्फ्यूजन को लेकर वीरवार को भी 100 से अधिक आवेदक पीयू में बने यूजीसी नेट सेंटर पर पहुंचे।
आवेदन करने वाले सभी दे सकेंगे परीक्षा
नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रिंट कापी पीयू को भेजनी थी, लेकिन 870 आवेदकों के आवेदन की कॉपी नहीं पहुंची। यूजीसी ने ऐसे आवेदकों को भी परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी है। विनय ने बताया कि सभी को एग्जाम सेंटर अलॉट कर दिए गए हैं। 1000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय पूरे डॉक्यूमेंट जमा नहीं कराए। उनकी भी जानकारी पीयू वेबसाइट पर जारी की गई है।
कोट्स
नेट आब्जेक्टिव होने से लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। यूजीसी के नए नियमों के तहत अब किसी भी विषय में न्यूनतम अंक पाने के बाद पहले 15 फीसदी परीक्षार्थियों को भी उत्तीर्ण माना जाएगा।
- आरके महाजन, डायरेक्टर ब्राइट एकेडमी, सेक्टर-15 चंडीगढ़