चंडीगढ़। इंग्लिश विंग्लिश फिल्म को देखकर मैंने अपनी मां को सबसे पहले सॉरी बोला क्योंकि मैं भी बचपन में अपनी मां की इंग्लिश पर कमेंट करती थी और छोटी-छोटी बातों पर उनसे गुस्सा होती थी। इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी जब उनसे ऐसा व्यवहार करती है तो मुझे अपने बचपन में की गई गलतियों पर बहुत गुस्सा आया।
यह बात डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने सेक्टर 7 में अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म इश्क इन पेरिस की प्रमोशन के दौरान कही। यहां वे माया ज्वेलर्स की पहली वर्षगांठ के सेलीब्रेशन में शामिल हुई। करीना कपूर के बाद क्या अब वे भी शादी करने जा रही हैं तो इस सवाल को उन्होंने एक हल्की मुस्कान के साथ टाल दिया।
होम प्रोडक्शन ने बदल दी सोच
क्रिकेट उनका कब शौक बन गया, उन्हें खुद पता नहीं चला, लेकिन अब होम प्रोडक्शन कंपनी खोलने पर उन्होंने फिर से काफी सोचा। इश्क इन पेरिस फिल्म उन्होंने मीडियम बजट में बनाई है, जिसमें उनके साथ नए चेहरे रेहान मलिक अभिनय कर रहे हैं।
पेरिस में रोमांस रहा मुश्किल...
दो नवंबर को रिलीज होने वाली इश्क इन पेरिस के बारे में प्रीति ने बताया कि इस फिल्म में वे फोटोग्राफर लड़की का किरदार कर रही हैं। फिल्म आधी फ्रेंच और आधी इंडियन है। पेरिस में रोमांस की बात पर हंसते हुए प्रीति ने कहा कि यह फिल्म बड़ी मुश्किल से शूट की गई क्योंकि वहां बेहद ठंड थी। अभिनेत्री प्रीति जिंटा इश्क इन पेरिस के बाद अभिनेता सन्नी दयोल की फिल्म भइया जी सुपरहिट में नजर आएंगी।
चंडीगढ़। इंग्लिश विंग्लिश फिल्म को देखकर मैंने अपनी मां को सबसे पहले सॉरी बोला क्योंकि मैं भी बचपन में अपनी मां की इंग्लिश पर कमेंट करती थी और छोटी-छोटी बातों पर उनसे गुस्सा होती थी। इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी जब उनसे ऐसा व्यवहार करती है तो मुझे अपने बचपन में की गई गलतियों पर बहुत गुस्सा आया।
यह बात डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने सेक्टर 7 में अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म इश्क इन पेरिस की प्रमोशन के दौरान कही। यहां वे माया ज्वेलर्स की पहली वर्षगांठ के सेलीब्रेशन में शामिल हुई। करीना कपूर के बाद क्या अब वे भी शादी करने जा रही हैं तो इस सवाल को उन्होंने एक हल्की मुस्कान के साथ टाल दिया।
होम प्रोडक्शन ने बदल दी सोच
क्रिकेट उनका कब शौक बन गया, उन्हें खुद पता नहीं चला, लेकिन अब होम प्रोडक्शन कंपनी खोलने पर उन्होंने फिर से काफी सोचा। इश्क इन पेरिस फिल्म उन्होंने मीडियम बजट में बनाई है, जिसमें उनके साथ नए चेहरे रेहान मलिक अभिनय कर रहे हैं।
पेरिस में रोमांस रहा मुश्किल...
दो नवंबर को रिलीज होने वाली इश्क इन पेरिस के बारे में प्रीति ने बताया कि इस फिल्म में वे फोटोग्राफर लड़की का किरदार कर रही हैं। फिल्म आधी फ्रेंच और आधी इंडियन है। पेरिस में रोमांस की बात पर हंसते हुए प्रीति ने कहा कि यह फिल्म बड़ी मुश्किल से शूट की गई क्योंकि वहां बेहद ठंड थी। अभिनेत्री प्रीति जिंटा इश्क इन पेरिस के बाद अभिनेता सन्नी दयोल की फिल्म भइया जी सुपरहिट में नजर आएंगी।