चंडीगढ़। शहर से देश के कई और हिस्सों तक नई ट्रेन चलाने की संभावनाएं तलाशी जाने लगी हैं। रेलमंत्री मुकुल राय की शहर में हालिया विजिट के बाद रेलवे ने कई स्टेशनों के लिए फिजिविलिटी रिपोर्ट को जांचने का काम शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने चंडीगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनों के प्रपोजल पर फिजिविलिटी रिपोर्ट की तैयारी शुरू कर दी है। लंबे समय से मांग है कि चंडीगढ़ से नई दिल्ली के लिए दोपहर को एक शताब्दी ट्रेन को चलाया जाए। इस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे ने फिजिविलिटी चेक करने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा उत्तराखंड के काठगोदाम तक एक ट्रेन चलाने की मांग की गई थी। इस संबंध में स्थानीय सांसद पवन कुमार बंसल को भी उत्तराखंड के कई संगठनों ने मिलकर ज्ञापन भी दिया था।
रेलवे के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस रूट के लिए ट्रेन को चलाने की संभावना को तलाशने का काम शुरू कर दिया जाएगा। बंगलूरू समेत जम्मू और पंजाब के तीन प्रमुख शहर लुधियाना, जालंधर और अमृतसर को जोड़ने के लिए ट्रेन को चलाने की मांग उठ रही है।
चंडीगढ़। शहर से देश के कई और हिस्सों तक नई ट्रेन चलाने की संभावनाएं तलाशी जाने लगी हैं। रेलमंत्री मुकुल राय की शहर में हालिया विजिट के बाद रेलवे ने कई स्टेशनों के लिए फिजिविलिटी रिपोर्ट को जांचने का काम शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने चंडीगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनों के प्रपोजल पर फिजिविलिटी रिपोर्ट की तैयारी शुरू कर दी है। लंबे समय से मांग है कि चंडीगढ़ से नई दिल्ली के लिए दोपहर को एक शताब्दी ट्रेन को चलाया जाए। इस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे ने फिजिविलिटी चेक करने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा उत्तराखंड के काठगोदाम तक एक ट्रेन चलाने की मांग की गई थी। इस संबंध में स्थानीय सांसद पवन कुमार बंसल को भी उत्तराखंड के कई संगठनों ने मिलकर ज्ञापन भी दिया था।
रेलवे के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस रूट के लिए ट्रेन को चलाने की संभावना को तलाशने का काम शुरू कर दिया जाएगा। बंगलूरू समेत जम्मू और पंजाब के तीन प्रमुख शहर लुधियाना, जालंधर और अमृतसर को जोड़ने के लिए ट्रेन को चलाने की मांग उठ रही है।