चंडीगढ़। रक्षा उपकरणों के अलावा वैज्ञानिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गनाइजेशन (सीएसआईओ) के डायरेक्टर की ई-मेल हैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैकर, लंदन के किसी आईपी एड्रेस से लगातार डायरेक्टर के जानकारों को मेल भेजकर आर्थिक मदद करने की बात कह रहा है। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब सोमवार रात को डायरेक्टर को उनके किसी जानकार ने उनके मेल से ऐसा संदेश मिलने की बात कही। पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया थाने में आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है।
सेक्टर-30 स्थित सीएसआईओ का नाम देश के अग्रणी संस्थानों में से है, जो डिफेंस के अलावा कई और उपकरणों का निर्माण करता है। संस्थान के साइंटिस्ट ए.के. शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि डायरेक्टर डा. पवन कुमार की ई-मेल आईडी को किसी व्यक्ति ने हैक कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल हैकर का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। देश के अग्रणी संस्थान के वरिष्ठतम अधिकारी का ई-मेल हैक किए जाने से संस्थान को साइबर सिक्योरिटी को लेकर चिंताएं सताने लगी हैं। अगर, इसका कहीं गलत इस्तेमाल किया गया तो इसके कई दुष्परिणाम हो सकते हैं। सेक्टर-29 थाने के एसएचओ मलकीत सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को ईमेल हैक किए जाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल इस मामले की जांच करेगी।
----
कोट...
ई-मेल हैक किए जाने से इसका इस्तेमाल संभव नहीं है। ई-मेल हैक किए जाने की सूचना पुलिस के अलावा याहू को भी दे दी गई है कि ताकि सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियात बरते जा सके। लंदन के आईपी एड्रेस से ई-मेल को हैक कर रुपये इकट्ठा करने के मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसका कोई अज्ञात व्यक्ति गलत फायदा नहीं उठा ले, इसे देखते हुए पुलिस से शिकायत की गई है। सभी जानकारों को मैंने दूसरा ई-मेल आईडी बनाकर इस संबंध में मैसेज भेज दिए हैं, ताकि मेल का आदान-प्रदान हो सके। हर दिन कई महत्वपूर्ण मेल मेरी आईडी पर आते हैं और हैक किए जाने से मेरी परेशानी कई गुना बढ़ गई है।
-डा. पवन कपूर
डायरेक्टर, सीएसआईओ
चंडीगढ़। रक्षा उपकरणों के अलावा वैज्ञानिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गनाइजेशन (सीएसआईओ) के डायरेक्टर की ई-मेल हैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैकर, लंदन के किसी आईपी एड्रेस से लगातार डायरेक्टर के जानकारों को मेल भेजकर आर्थिक मदद करने की बात कह रहा है। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब सोमवार रात को डायरेक्टर को उनके किसी जानकार ने उनके मेल से ऐसा संदेश मिलने की बात कही। पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया थाने में आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है।
सेक्टर-30 स्थित सीएसआईओ का नाम देश के अग्रणी संस्थानों में से है, जो डिफेंस के अलावा कई और उपकरणों का निर्माण करता है। संस्थान के साइंटिस्ट ए.के. शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि डायरेक्टर डा. पवन कुमार की ई-मेल आईडी को किसी व्यक्ति ने हैक कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल हैकर का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। देश के अग्रणी संस्थान के वरिष्ठतम अधिकारी का ई-मेल हैक किए जाने से संस्थान को साइबर सिक्योरिटी को लेकर चिंताएं सताने लगी हैं। अगर, इसका कहीं गलत इस्तेमाल किया गया तो इसके कई दुष्परिणाम हो सकते हैं। सेक्टर-29 थाने के एसएचओ मलकीत सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को ईमेल हैक किए जाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल इस मामले की जांच करेगी।
----
कोट...
ई-मेल हैक किए जाने से इसका इस्तेमाल संभव नहीं है। ई-मेल हैक किए जाने की सूचना पुलिस के अलावा याहू को भी दे दी गई है कि ताकि सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियात बरते जा सके। लंदन के आईपी एड्रेस से ई-मेल को हैक कर रुपये इकट्ठा करने के मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसका कोई अज्ञात व्यक्ति गलत फायदा नहीं उठा ले, इसे देखते हुए पुलिस से शिकायत की गई है। सभी जानकारों को मैंने दूसरा ई-मेल आईडी बनाकर इस संबंध में मैसेज भेज दिए हैं, ताकि मेल का आदान-प्रदान हो सके। हर दिन कई महत्वपूर्ण मेल मेरी आईडी पर आते हैं और हैक किए जाने से मेरी परेशानी कई गुना बढ़ गई है।
-डा. पवन कपूर
डायरेक्टर, सीएसआईओ