चंडीगढ़। शहर के पांच सरकारी कालेजों में 18 जून से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन फार्म उपलब्ध हो जाएंगे। कई दिन से प्रोस्पेक्टस की छपाई को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को खत्म हो गया है। डायरेक्टर हायर एजुकेशन के हस्तक्षेप के बाद साढ़े सोलह हजार प्रोस्पेक्टस की छपाई के आर्डर बुधवार को ही जारी कर दिए गए। सूत्रों के अनुसार संबंधित प्रिंटिंग प्रेस 16 जून को प्रोस्पेक्टस उपलब्ध करा देगी। प्रोस्पेक्टस की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। 80 रुपये में प्रोस्पेक्टस उपलब्ध होगा। आवेदन फार्म ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा।
सरकारी कालेजों में दाखिले का शेड्यूल
- 18 जून से प्रोस्पेक्टस की बिक्री
- 30 तक कर सकते हैं आवेदन
- छह जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होगी
- सात तक आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं।
- आठ को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी।
- नौ से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।
दो दिन में प्रोस्पेक्टस कालेज वेबसाइट पर
सूत्रों के अनुसार सभी कालेजों की वेबसाइट पर प्रोस्पेक्टस दो दिन में ऑनलाइन डाल दिया जाएगा। इसमें कालेज में दाखिले से लेकर, हॉस्टल और अन्य अहम जानकारियां भी मिल सकेंगी। कॉमन आवेदन फार्म भी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
बीबीए और बीसीए में सेंट्रलाइज्ड एडमिशन
सरकारी कालेजों में इस बार बीबीए और बीसीए में दाखिला सेंट्रलाइज्ड तरीके से होगा। बीबीए की सेंट्रलाइज्ड एडमिशन का जिम्मा इस बार सेक्टर-42 स्थित गवर्नमेंट कालेज फॉर कामर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कामर्स कालेज) और बीसीए का जिम्मा सेक्टर-46 गवर्नमेंट कालेज को दिया गया है।
यह था विवाद
पांच सरकारी कालेजों के लिए पिछले कुछ साल से कॉमन प्रोस्पेक्टस तैयार होता है। छपाई के लिए टेंडर मंगाए जाते हैं। इस साल सिर्फ दो कंपनियों ने टेंडर भरा। कोरम पूरा नहीं होने के बावजूद सेंट्रल परचेज कमेटी ने प्रोस्पेक्टस की छपाई का काम सौंप दिया। विवाद बढ़ने के बाद टेंडर को रद कर दिया गया। इस कारण प्रोस्पेक्टस की छपाई में देरी हुई।
कोट
प्रोस्पेक्टस टेंडर का मामला सुलझ चुका है। 16,500 प्रोस्पेक्टस की छपाई का आर्डर बुधवार को दिया गया। 16 जून तक प्रोस्पेक्टस छपकर कालेज में पहुंच जाएंगे।
- डा. जेएस रघु, प्रिंसिपल, जीसी-11 और चेयरमैन सेंट्रल परचेज कमेटी प्रोस्पेक्टस
चंडीगढ़। शहर के पांच सरकारी कालेजों में 18 जून से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन फार्म उपलब्ध हो जाएंगे। कई दिन से प्रोस्पेक्टस की छपाई को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को खत्म हो गया है। डायरेक्टर हायर एजुकेशन के हस्तक्षेप के बाद साढ़े सोलह हजार प्रोस्पेक्टस की छपाई के आर्डर बुधवार को ही जारी कर दिए गए। सूत्रों के अनुसार संबंधित प्रिंटिंग प्रेस 16 जून को प्रोस्पेक्टस उपलब्ध करा देगी। प्रोस्पेक्टस की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। 80 रुपये में प्रोस्पेक्टस उपलब्ध होगा। आवेदन फार्म ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा।
सरकारी कालेजों में दाखिले का शेड्यूल
- 18 जून से प्रोस्पेक्टस की बिक्री
- 30 तक कर सकते हैं आवेदन
- छह जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होगी
- सात तक आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं।
- आठ को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी।
- नौ से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।
दो दिन में प्रोस्पेक्टस कालेज वेबसाइट पर
सूत्रों के अनुसार सभी कालेजों की वेबसाइट पर प्रोस्पेक्टस दो दिन में ऑनलाइन डाल दिया जाएगा। इसमें कालेज में दाखिले से लेकर, हॉस्टल और अन्य अहम जानकारियां भी मिल सकेंगी। कॉमन आवेदन फार्म भी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
बीबीए और बीसीए में सेंट्रलाइज्ड एडमिशन
सरकारी कालेजों में इस बार बीबीए और बीसीए में दाखिला सेंट्रलाइज्ड तरीके से होगा। बीबीए की सेंट्रलाइज्ड एडमिशन का जिम्मा इस बार सेक्टर-42 स्थित गवर्नमेंट कालेज फॉर कामर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कामर्स कालेज) और बीसीए का जिम्मा सेक्टर-46 गवर्नमेंट कालेज को दिया गया है।
यह था विवाद
पांच सरकारी कालेजों के लिए पिछले कुछ साल से कॉमन प्रोस्पेक्टस तैयार होता है। छपाई के लिए टेंडर मंगाए जाते हैं। इस साल सिर्फ दो कंपनियों ने टेंडर भरा। कोरम पूरा नहीं होने के बावजूद सेंट्रल परचेज कमेटी ने प्रोस्पेक्टस की छपाई का काम सौंप दिया। विवाद बढ़ने के बाद टेंडर को रद कर दिया गया। इस कारण प्रोस्पेक्टस की छपाई में देरी हुई।
कोट
प्रोस्पेक्टस टेंडर का मामला सुलझ चुका है। 16,500 प्रोस्पेक्टस की छपाई का आर्डर बुधवार को दिया गया। 16 जून तक प्रोस्पेक्टस छपकर कालेज में पहुंच जाएंगे।
- डा. जेएस रघु, प्रिंसिपल, जीसी-11 और चेयरमैन सेंट्रल परचेज कमेटी प्रोस्पेक्टस